
MS Dhoni T20 Record: धोनी का टी20 में अनूठा दोहरा शतक, इस मामले में कोई आसपास नहीं
AajTak
महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया, चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए ही टी20 मैच खेले. धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था...
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट जगत में एक और शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस मामले में उन्होंने दिग्गजों को भी पछाड़ दिया है. धोनी के आसपास भी कोई मौजूद नहीं है. दरअसल, धोनी टी20 क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर 200 कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वह सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ही खेल रहे हैं. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम की कमान संभाल रहे धोनी ने यह कैच का रिकॉर्ड रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच में बनाया.
धोनी ने 347 टी20 मैच में 200 कैच लपके
दिल्ली टीम ने खिलाफ मैच में धोनी ने दो कैच लपके. इसमें पहला उन्होंने रोवमैन पॉवेल को शिकार बनाया. इसके बाद धोनी ने दूसरा कैच शार्दुल ठाकुर का लपका. इसी के साथ उन्होंने बतौर विकेटकीपर टी20 फॉर्मेट में कैचों का अपना दोहरा शतक भी पूरा कर लिया.
धोनी ने अब तक बतौर विकेटकीपर कुल 347 टी20 मैच खेले, जिसमें 200 कैच लपके हैं. धोनी ने यह सभी मैच टीम इंडिया, चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए ही खेले.
माही के बाद दिनेश कार्तिक का नंबर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











