
MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी इन दो चीजों से कभी समझौता नहीं करते, कोहली ने इस परंपरा को आगे बढ़ाया
AajTak
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दिसंबर 2004 में डेब्यू किया और तीन साल बाद ही कप्तानी संभाल ली थी. उन्होंने अपनी कप्तानी में 2007 टी20 वर्ल्ड कप और फिर 2011 वनडे वर्ल्ड कप जिताया. चैम्पियंस ट्रॉफी भी अपने नाम की. धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया.
MS Dhoni: पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय क्रिकेट को एक नया आयाम दिया है. उन्होंने दिसंबर 2004 में डेब्यू करने वाले धोनी ने तीन साल बाद ही भारतीय टीम की कमान संभाल ली थी. कप्तान बनते ही उन्होंने पहले ही साल यानी 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जिताया. फिर 2011 वनडे वर्ल्ड कप में चैम्पियन बनाया. चैम्पियंस ट्रॉफी भी अपने नाम की.
सौरव गांगुली ने जीत का चस्का लगाया था, जिसे धोनी ने आईसीसी टूर्नामेंट्स जिताकर चरम तक पहुंचाया. धोनी वैसे तो कैप्टन कूल के तौर पर जाने जाते हैं, मगर दो ऐसी भी बातें थीं, जिनसे वह कभी समझौता नहीं करते थे. इस बात का खुलासा पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने किया. यह दो बातें फील्डिंग और रनिंग बिटविन द विकेट थीं.
धोनी की परंपरा को कोहली ने आगे बढ़ाया
श्रीधर ने कहा, 'धोनी जब कप्तान थे, तब उन्होंने फील्डिंग में आगे रहकर नेतृत्व किया. उनकी रनिंग बिटविन द विकेट मेरे लिए आंखें खोलने वाली थीं. धोनी कहते थे, 'दो चीजों से मैं कभी समझौता नहीं करता. यह फील्डिंग और रनिंग बिटविन द विकेट हैं.' और यह आज भी सच में वैसा ही चल रहा है. उन्होंने जिस तरह से फील्डिंग पर जोर दिया. उसे विराट कोहली ने भी आगे बढ़ाया. रवि शास्त्री (पूर्व कोच) ने भी हमेशा यही कहा कि बेस्ट 11 फील्डर्स ही खेलेंगे.'
श्रीधर ने कहा, 'मैंने उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और मोहित शर्मा के साथ भी कुछ फील्डिंग सेशन किए हैं. यह तेज गेंदबाज के साथ बेस्ट फील्डर भी थे. साथ ही विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, मनीष पांडे की फील्डिंग को तो आपने एंजॉय किया ही होगा.'
धोनी ने दो साल पहले संन्यास ले लिया

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











