
MS Dhoni के संन्यास की खबरों पर आया चेन्नई के कोच फ्लेमिंग का रिएक्शन, बोले- मैं इन दिनों उनसे...
AajTak
महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी और बेटी जीवा को स्टेडियम में आमतौर पर देखा जाता है. लेकिन उनके माता-पिता के साथ ऐसा नहीं है. यही वजह है कि धोनी के माता-पिता स्टेडियम में पहुंचे तो फैंस उनके संन्यास का कयास लगने लगा था.
महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल से संन्यास की अटकलों पर चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने एक बड़ा बयान दिया है. दरअसल, शनिवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की अटकलों ने जोर पकड़ा था. इस मुकाबले को देखने के लिए पहली बार उनके माता-पिता पहुंचे थे. इसके बाद से ही उनके संन्यास की अटकलें लगाई जा रही थीं. वहीं, इस मैच में धोनी सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए पहुंचे तो इस चर्चा को और बल मिला. आखिरकार धोनी ने मैच के बाद संन्यास का कोई ऐलान नहीं किया.
क्या बोले सीएसके के हेड कोच
मैच के बाद सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग से धोनी के संन्यास के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ' मुझे इसकी जानकारी नहीं है. यह मेरा काम नहीं है. मुझे इसकी कोई जानकारी भी नहीं है. मैं अभी भी उनके साथ काम करने का आनंद ले रहा हूं. वह अभी भी मजबूत हैं. मैं इन दिनों पूछता भी नहीं. आप ही पूछते हैं.'
पहली बार स्टेडियम में माता पिता?
महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी और बेटी जीवा को स्टेडियम में आमतौर पर देखा जाता है. लेकिन उनके माता-पिता के साथ ऐसा नहीं है. यही वजह है कि धोनी के माता-पिता स्टेडियम में पहुंचे तो फैंस उनके संन्यास का कयास लगने लगा था. धोनी इसी सीजन 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इसपर कहा कि धोनी 10 ओवर तक बैटिंग नहीं कर सकते और इसी वजह से बल्लेबाजी के लिए नीचे आते हैं.
यह भी पढ़ें: मुकेश चौधरी की ये गलती देख भड़कीं साक्षी धोनी, MS Dhoni का भी गुस्सा कैमरे में कैद

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












