
MP: पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, 20 दिनों में फरियादी से बना आरोपी
AajTak
मध्य प्रदेश के छतरपुर मे बीस दिन पहले महिला की अंधी हत्या का बुधवार को पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए खुलासा कर दिया. मामले में मुख्य आरोपी पत्नी का ही पति निकल गया. उसने पहले पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज करवाई और फिर लगातार गुमराह करता रहा.
मध्य प्रदेश के छतरपुर मे बीस दिन पहले महिला की अंधी हत्या का बुधवार को पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए खुलासा कर दिया. महिला की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि फरियादी पति ने की थी जिसकी गुत्थी पुलिस द्वारा 20 दिनों में सुलझा ली गई. हत्या की वारदात को अंजाम देकर आरोपी पति मिजाजी लाल यादव ने खुद ही पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और एक अलग ही कहानी बयां कर दी.
घटना 6 अक्टूबर की ओरछा रोड थाना के ग्राम कैडी की है जहां हाइवे पुल के पास मथुरा बाई यादव का शव बरामद हुआ था जिसके बाद मृतिका के पति मिजाजी लाल यादव ने शिकायत करते हुए ओरछा रोड थाना में पुलिस से हत्या का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने जब गहराई से जांच पड़ताल की तो नतीजा ऐसा आया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. मामला पेचीदा होने के कारण एसपी सचिन शर्मा ने खुद मौके पर पहुंचकर जांच की थी और एसआईटी का गठन करते हुए जांच दल बनाया था.
विवेचना के दौरान सम्पूर्ण तथ्यों की सूक्ष्मता से जांच उपरांत मृतिका के पति मिजाजी के कथनों की तस्दीक की तो पुलिस को उसी पर संदेह पैदा हुआ. तस्दीक में यह पाया गया कि घटना की सूचना फरियादी मिजाजी द्वारा करीब एक घंटे बाद ग्राम कैंडी के ग्रामीणों को दी गई. जब पुलिस द्वारा एक घंटे विलंब से सूचना देने का कारण जानना चाहा गया तो मृतिका का पति मिजाजी घबरा गया. जब उससे प्रश्न पूछे गए तो बार-बार मृतिका के पति का बयान बदलता गया. लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई तो पति ने अपना आरोप मान लिया. असल में पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था और दूसरा प्रॉपर्टी को लेकर भी वह पत्नी को रास्ते से हटाना चाहता था. इसलिए उसने घटना के दिन रात मे पत्नी को पत्थर से मारकर घायल कर दिया और फिर कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दी.

नितिन नबीन ने बीजेपी के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें इसके लिए बधाई दी. मोदी ने पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नितिन नबीन उनके बॉस हैं और वे उनका कार्यकर्ता हैं. यह बदलाव पार्टी में एक नई शुरुआत के रूप में माना जा रहा है. सुनिए पीएम मोदी और क्या बोले.

बीजेपी को जल्द ही सबसे कम उम्र का अध्यक्ष मिल जाएगा. नितिन नबीन को इस जिम्मेदारी भरे पद के लिए चुना गया है और उनका नाम आधिकारिक रूप से सुबह 11.30 बजे बीजेपी मुख्यालय में घोषित किया जाएगा. इस महत्वपूर्ण दिन पर नितिन नबीन ने दिल्ली के विभिन्न मंदिरों का दौरा कर आशीर्वाद लिया. उन्होंने गुरूद्वारा बंगला साहिब, झंडेवालान मंदिर, वाल्मीकि मंदिर और कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में दर्शन किए. इस मौके पर BJP मुख्यालय के बाहर ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया गया.

भारतीय जनता पार्टी ने नितिन नबीन को निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है. मंगलवार को नितिन नबीन दिल्ली के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना की और अब 11:30 बजे बीजेपी मुख्यालय में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करेंगे. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.










