
Motorola के दो नए स्मार्टफोन्स भारत में जल्द होंगे लॉन्च, आया टीजर
AajTak
Motorola भारत में जल्द ही दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाला है. ये नए फोन्स G सीरीज के होंगे. ये जानकारी कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है. कंपनी ने फोन्स के नाम नहीं बताए हैं.
Motorola भारत में जल्द ही दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाला है. ये नए फोन्स G सीरीज के होंगे. ये जानकारी कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है. कंपनी ने फोन्स के नाम नहीं बताए हैं. लेकिन, ये जरूर कंफर्म किया है कि दो नए फोन्स लॉन्च किए जाएंगे. उम्मीद की जा रही है कि ये फोन्स Moto G Stylus (2021), Moto G Power (2021) या Moto G Play (2021) हो सकते हैं. क्योंकि, इन्हें जनवरी में US में लॉन्च किया गया था. दो फोन्स में से एक Moto G60 या Moto G40 Fusion हैंडसेट भी हो सकता है. इन्हें अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है. मोटोरोला इंडिया के ट्विटर अकाउंट से एक शॉर्ट वीडियो टीजर जारी किया गया है. यहां G सीरीज के दो नए फोन्स अंधेरे में दिखाई दे रहे हैं. अभी पोस्ट के जरिए मोटोरोला ने केवल इतना बताया है कि ये अपकमिंग फोन्स G सीरीज के होंगे. इसके अलावा कंपनी ने फिलहाल कुछ और जानकारी नहीं दी है. उम्मीद है कि जल्द ही लॉन्च डेट और फोन्स के नाम बता दिए जाएंगे.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












