
Moto G30 Review: 10 हजार रुपये के सेग्मेंट का बेस्ट स्मार्टफोन?
AajTak
Moto G30 Review: 10 हजार रुपये का सेग्टमेंट भारत में हॉट सेलिंग रहता है. मोटोरोला एक वक्त में G सीरीज के साथ इस सेग्मेंट का चैंपियन रह चुका है. लेकिन बीच में मोटोरोला की हालत खराब रही है. एक बार फिर से कंपनी इस सेग्मेंट में कुछ अच्छा कर रही है.
Motorola ने हाल ही में भारत में दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. Moto G30 और Moto G10 Power. आज हम आपको इस रिव्यू में Moto G30 के बारे में बताते हैं. इस स्मार्टफोन में क्या कमियां हैं, क्या खूबियां हैं और क्या ये अपनी कीमत को जस्टिफाई करता है. Moto G30 की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है. अगर आप इसकी स्पेसिफिकेशन शीट देखें तो इसकी कीमत बिल्कुल जायज लगती है. इस फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस के साथ क्वाड कैमरा सेटअप है. 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है. Android 11 पर ये फोन चलता है और 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन के साथ Motorola ने POCO M3 को जबरदस्त टक्कर देने की तैयारी की है. इस फोन के लॉन्च से होने से पहले तक 10,999 रुपये तक के प्राइस ब्रैकेट में POCO M3 किंग था, लेकिन अब इसका जोड़ीदार मार्केट में आ चुका है. लेकिन थोड़ा इंतजार कर लीजिए और रिव्यू पढ़ लीजिए.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












