)
Monsoon Clouds: धुंए जैसे नजर आते हैं बादल, फिर कैसे साथ रखते हैं हजारों-लाखों लीटर पानी?
Zee News
Monsoon Clouds Weight: बादलों में हजारों लीटर पानी होता है. फिर भी ये हवा में तैरते रहते हैं. लेकिन बादल नीचे नहीं गिरते. इसके पीछे क्या साइंस है. आइए जानते हैं कि धुंए जैसे नजर आने वाले बादल कैसे हजारों लीटर पानी अपने साथ रखते हैं.
नई दिल्ली: Monsoon Clouds Weight: देश के कई हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है. झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है. आसमान में काले बादल उमड़-घुमड़ रहे हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि धुंए जैसे नजर आने वाले बादल हजारों लीटर पानी कैसे स्टोर करके चलते हैं? आइए जानते हैं इसके पीछे की साइंस क्या है?
More Related News
