
Mohammed Siraj T20 World Cup: वर्ल्ड कप में क्यों फायदेमंद होते मोहम्मद सिराज, तीन प्वाइंट में समझिए खासियत
AajTak
स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है. सिराज ने अब तक 13 टेस्ट में 40 और 10 वनडे मैचों में 13 विकेट लिए हैं. उनके नाम 5 टी20 मैच में 5 विकेट दर्ज हैं. सिराज इस समय इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं...
Mohammed Siraj, T20 World Cup: इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. मगर इसमें कई ऐसे नामों को शामिल नहीं किया गया है, जिनकी फैन्स को काफी उम्मीदें थीं. इन्हीं में एक तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी हैं.
सिराज को टीम में नहीं चुना गया है. वह इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे और धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने वारविकशायर की ओर से खेलते हुए समरसेट के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट अपने नाम किए. पाकिस्तानी ओपनर को दोनों पारियों में अपना शिकार बनाया.
सिराज ने अब तक 13 टेस्ट में 40 और 10 वनडे मैचों में 13 विकेट लिए हैं. उनके नाम 5 टी20 मैच में 5 विकेट दर्ज हैं. आइए जानते हैं सिराज की खासियत...
गेंदबाजी में कोहली के 'ब्रह्मास्त्र' थे सिराज
सिराज का करियर विराट कोहली की कप्तानी में ही परवान चढ़ा है. सिराज को कोहली का ब्रह्मास्त्र माना जाता था. किंग कोहली ने सिराज का हमेशा उत्साह बढ़ाया. कोहली ने हर मुश्किल समय में सिराज को बॉलिंग थमाई और उन्होंने भरोसे को भी कायम रखा. कोहली की कप्तानी में सिराज ने 8 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 23 विकेट झटके हैं.
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में तो सिराज और भी ज्यादा आक्रामक हो जाते थे. रहाणे की कप्तानी में सिराज ने 3 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 13 विकेट अपने नाम किए. रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में सिराज को एक भी बार मौका नहीं दिया.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












