
Mohammed Shami T20 World Cup: मोहम्मद शमी समेत ये 3 प्लेयर जाएंगे ऑस्ट्रेलिया, दीपक चाहर को इस बॉलर ने किया रिप्लेस
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर होना है और 13 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा. टीम इंडिया को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलना है. मोहम्मद शमी समेत तीन खिलाड़ी गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर टीम से जुड़ेंगे. इनमें से एक प्लेयर को जसप्रीत बुमराह की जगह रिप्लेस किया जाएगा...
Mohammed Shami T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होकर बाहर हो गए. उसके बाद दीपक चाहर को भी चोट के चलते बाहर होना पड़ा. फैन्स के लिए इन दुखी करने वाली खबरों के बीच एक गुड न्यूज सामने आई है. अब अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर टीम से जुड़ेंगे.
बता दें कि भारतीय टीम अपने मिशन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. यहां टीम को दो प्रैक्टिस मैच भी खेलने हैं. इस बीच टीम इंडिया को एक अन-ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत मिली है, जबकि दूसरा अन-ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच 13 अक्टूबर को है. इसके बाद 17 और 19 अक्टूबर को क्रमशः ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वह प्रैक्टिस मैच खेलेगी. टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. यह मैच मेलबर्न में खेला जाएगा.
गुरुवार को उड़ान भरेंगे शमी, सिराज और शार्दुल
इसी बीच मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर टीम से जुड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे. इसके लिए तीनों गेंदबाज गुरुवार (13 अक्टूबर) को उड़ान भरेंगे. यह तीनों जब ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएंगे, उसके बाद ही इनमें से किसी एक को बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर घोषित किया जा सकेगा. हालांकि इस रेस में शमी सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं.
वैसे शमी और दीपक चाहर को वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में बतौर रिजर्व प्लेयर रखा गया था. चोट के कारण दीपक बाहर हो गए हैं. ऐसे में सिराज और शार्दुल को भेजा जा रहा है. यदि शमी को बुमराह का रिप्लेसमेंट बनाया जाता है, तो सिराज-शार्दुल रिजर्व में रहेंगे.
श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई भारत में ही रहेंगे

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












