
Mohammad Hafeez Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सरेआम धमकी... डायरेक्टर पद छिनने पर हफीज बोले- सबकी पोल खोलूंगा
AajTak
पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने नया बवाल शुरू किया है. उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को सारी पोल खोलने की सरेआम धमकी दी है. बता दें कि टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद 4 साल के लिए नियुक्त किए गए डायरेक्टर मोहम्मद हफीज को 2 महीनों में ही हटा दिया गया. इसके बाद से हफीज भड़के हुए हैं...
Mohammad Hafeez Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल मचा हुआ है. कप्तान और कोच सबको हटा दिया गया. नए लोगों की भर्ती हुई. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन तक बदले गए.
मगर पाकिस्तान क्रिकेट में अब भी रार थम नहीं रही है. टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद 4 साल के लिए नियुक्त किए गए डायरेक्टर मोहम्मद हफीज को 2 महीनों में ही हटा दिया गया. इसके बाद अब हफीज ने पीसीबी को सबकी पोल खोलने की खुलेआम धमकी दी है.
हफीज ने वर्ल्ड कप के बाद संभाली थी कमान
बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी टीम का खराब प्रदर्शन रहा था. टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी. इसके बाद टीम निदेशक के रूप में हफीज को नियुक्त किया गया था. हालांकि फिर भी प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ.
इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की 3-0 से हार और टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड से 4-1 की हार के दौरान हफीज ने टीम के डायरेक्टर के रूप में जिम्मेदारी ली थी. मगर अब पद से हटाए जाने के बाद हफीज ने ये भी खुलासा किया कि उन्हें चार साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट की पेशकश की गई थी लेकिन बाद में इसे घटाकर दो महीने का कर दिया गया.
सोशल मीडिया के जरिए सरेआम दी ये धमकी

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











