
MI Capetown: अफ्रीकी लीग में मचेगा तूफान, MI केपटाउन ने इन 5 प्लेयर्स को किया साइन
AajTak
साउथ अफ्रीका में शुरू होने जा रही टी-20 लीग में मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइज ने पांच खिलाड़ियों को साइन कर लिया है. राशिद खान जैसे बड़े सितारे इस टीम का हिस्सा होंगे. इस लीग के लिए 30 मार्की प्लेयर तय किए गए हैं, इसमें कई बड़े इंटरनेशनल क्रिकेटर्स का नाम है जो आईपीएल भी खेलते हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर साउथ अफ्रीका लीग में टी-20 लीग की शुरुआत हो रही है. मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइज ने यहां पर अपनी टीम MI Capetown के लिए खिलाड़ियों को साइन करना शुरू कर दिया है. MI केपटाउन ने अभी पांच बड़े सितारों को साइन किया है, जिसमें अफगानिस्तान के स्टार प्लेयर राशिद खान भी हैं.
एमआई केपटाउन ने ऐलान किया कि शुरुआत में हमारी टीम ने पांच खिलाड़ियों को साइन किया है, इसमें राशिद खान, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, कगिसो रबाडा और डेवाल्ड ब्रेविस शामिल हैं. इन पांच खिलाड़ियों मे दो अफ्रीकी खिलाड़ी हैं, दो इंग्लैंड के और एक अफगानी प्लेयर हैं.
इस लीग के नियम के मुताबिक, ऑक्शन से पहले हर टीम को पांच खिलाड़ियों को साइन करने का मौका मिलेगा. इनमें तीन इंटरनेशनल प्लेयर, एक साउथ अफ्रीकी प्लेयर और अनकैप्ड अफ्रीकी प्लेयर को साइन किया जाएगा.
2️⃣ 🇿🇦 | 2️⃣ 🏴 | 1️⃣ 🇦🇫 Read more on our first group of players joining @MICapeTown - https://t.co/68DXpU0DNp#OneFamily #MIcapetown @OfficialCSA pic.twitter.com/Ht9f5XgeOy
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में डेवाल्ड ब्रेविस मुंबई इंडियंस का ही हिस्सा हैं. जबकि राशिद खान गुजरात टाइटन्स के उप-कप्तान हैं, सैम कुरेन चेन्नई सुपर किंग्स, कगिसो रबाडा दिल्ली कैपिटल्स और लियाम लिविंगस्टोन पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं.
साउथ अफ्रीकी क्रिकेट लीग द्वारा अभी इस लीग के लिए 30 मार्की प्लेयर का ऐलान किया गया है, हर टीम अपने स्क्वॉड में कुल 17 खिलाड़ियों को शामिल कर |सकती है. लियाम लिविंगस्टोन, जोस बटलर जैसे बड़े प्लेयर्स को 5 लाख अमेरिकी डॉलर, मोइन अली को 4 लाख अमेरिकी डॉलर, फाफ डु प्लेसिस को 3.5 लाख अमेरिकी डॉलर की कमाई होगी.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












