
Marcus Stoinis Retirement: चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका... इस ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास
AajTak
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे. स्टोइनिस ने तत्काल प्रभाव से वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.
Marcus Stoinis Retirement, Champios Trophy: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. चैम्पियंस ट्रॉफी इस बार 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है. इसके मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों (कराची, रावलपिंडी और लाहौर) और दुबई में खेले जाएंगे. चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है.
इस ऑलराउंडर ने अचानक लिया रिटायरमेंट
ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने तत्काल प्रभाव से वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. स्टोइनिस चैम्पियंस ट्रॉफी टीम का भी हिस्सा थे, ऐसे में उनका संन्यास लेना चौंकाने वाला है. स्टोइनिस अब चैम्पियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेलेंगे. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बात यह है कि स्टोइनिस टी20 में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे.
स्टोइनिस ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के लिए ओडीआई क्रिकेट खेलना एक अविश्वसनीय यात्रा रही. इस दौरान मैदान में बिताए हर पल के लिए आभारी हूं. अपने देश का प्रतिनिधित्व करना ऐसी चीज है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा. यह कोई आसान निर्णय नहीं था, लेकिन मेरा मानना है कि मेरे से वनडे से दूर रहने और अपने करियर के अगले अध्याय पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करने का यह सही समय है. रॉन (ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड) के साथ मेरे संबंध बहुत अच्छे हैं और मैं उनके सहयोग की बहुत सराहना करता हूं. मैं पाकिस्तान में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करूंगा.'
35 साल के मार्कस स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 वनडे मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 93.96 की स्ट्राइक रेट और 26.69 के एवरेज से 1495 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल रहे. स्टोइनिस ने इस दौरान 43.12 की औसत से 48 विकेट भी लिए. स्टोइनिस उस टीम का भी पार्ट रहे, जिसने भारत को हराकर साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप जीता.
कमिंस-हेजलवुड का खेलना तय नहीं, मार्श हो चुके बाहर

आईपीएल 2026 ऑक्शन में जहां करोड़ों की बोलियां और रिकॉर्ड सुर्खियों में रहे, वहीं पृथ्वी शॉ और सरफराज खान की कहानियां सबसे भावुक रहीं. दोनों बल्लेबाज़ शुरुआत में अनसोल्ड रहे, लेकिन एक्सीलरेटेड राउंड में उन्हें नई जिंदगी मिली. पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख में दोबारा अपने साथ जोड़ा, जिससे उनकी ‘घर वापसी’ हुई...

आईपीएल 2026 ऑक्शन में प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा. उनके अलावा आकिब नबी डार, मंगेश यादव और कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ियों की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जिससे यह ऑक्शन बेहद चर्चा में रहा.

एजेंडा आजतक 2025 के मंच पर क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने अपने क्रिकेट करियर के अनुभव साझा किए. उन्होंने अपनी जर्नी, टीम के साथियों और ड्रेसिंग रूम से जुड़ी कई रोचक बातें बताई. यशस्वी ने कहा कि वे जीवन के उतार-चढ़ाव में स्थिर रहते हैं और हमेशा सकारात्मक सोच रखते हैं. इस दौरान उन्होंने अपने संघर्षों और सहकर्मियों के साथ संबंधों पर भी खुलकर बात की. इस बातचीत ने दर्शकों को उनके व्यक्तित्व और खेल के प्रति लगन का एहसास कराया.

उत्तर प्रदेश के 20 वर्षीय ऑलराउंडर प्रशांत वीर को आईपीएल 2026 ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा. वह आईपीएल इतिहास के संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने. शानदार घरेलू प्रदर्शन के दम पर मिली इस सफलता के बाद प्रशांत एमएस धोनी से सीखने और CSK के लिए खुद को साबित करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.









