
Madhya Pradesh के मंत्री का विवादित बयान- कोरोना से हो रही मौतों को कोई नहीं रोक सकता
Zee News
कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण और मौत के आंकड़ों के बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने विवादित बयान दिया है और कहा है कि कोरोना वायरस से हो रही मौतों को कोई नहीं रोक सकता.
भोपाल: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण बढ़ता जा रहा है और मौत के आंकड़ों में भी लगातार वृद्धि हो रही है. इस बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने विवादित बयान दिया है और कहा है कि कोरोना वायरस से हो रही मौतों को कोई नहीं रोक सकता. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिसकी उम्र हो गई है, उन्हें तो मरना ही है. : MP Minister Prem Singh Patel speaks on deaths due to . He says, "Nobody can stop these deaths. Everyone is talking about cooperation for protection from Corona...You said that many people are dying every day. People get old and they have to die." (14.04.2021) प्रेम सिंह पटेल (Prem Singh Patel) ने एक पत्रकार द्वारा मौत के आंकड़ों पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, 'कोरोना वायरस से होने वाली मौत को कोई नहीं सकता. कोविड से बचेने के लिए सभी लोगों को सहयोग करना होगा. इसके बचाव के लिए चारों विधान सभा में सभी से बातचीत की गई है. साथ ही लोगों को कहा कि मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखे. डॉक्टरों को दिखाएं और इलाज कराएं, सभी जगह डॉक्टरों की व्यवस्थाएं की गई है.' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'आपने कहा कि हर दिन बहुत से लोग मर रहे हैं. जिसकी उम्र हो जाती है, उन्हें तो मरना ही पड़ता है.'
Indian Navy History: भारत में समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में नेवी बड़ी भूमिका निभाती है. आज के समय में भारतीय नौसेना दुनिया की सबसे ताकतवर नौसेनाओं में से एक है. देश की सुरक्षा में आज कत कई ऐसे मिशन हुए हैं, जिनमें इंडियन नेवी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडियन नेवी की स्थापना कब हुई थी?

Three new military bases: सिलिगुड़ी कॉरिडोर जिसे चिकन नेक भी कहा जाता है. अब पूरी तरह एक मजबूत रणनीतिक किले में बदलने जा रहा है. सिर्फ 22 किलोमीटर चौड़ा यह इलाका उत्तर-पूर्वी भारत को देश के बाकी हिस्से से जोड़ता है. इसलिए इसकी सुरक्षा भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसी वजह से यहां तीन नए सैन्य स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं. जो भारत की रणनीति में बड़े बदलाव का संकेत हैं.

Indigenous Wamana AUV: पुणे की स्टार्टअप कंपनी सागर डिफेंस इंजीनियरिंग ने बड़ी जानकारी दी है. स्वदेशी वामना ऑटोनॉमस अंडरवाटर व्हीकल (AUV) भारतीय नौसेना के सभी ट्रायल सफलतापूर्वक पास कर चुका है. कंपनी के फाउंडर कैप्टन निखिल पराशर ने बताया कि वामना का मूल्यांकन पूरा हो गया है. आने वाले महीनों में इसे नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा.

India Nuclear Missile Force: दुनिया में आज के समय में सभी देश अपनी सैन्य शक्तियों को मजबूत कर रहे हैं. भारत ने भी पिछले कुछ दशकों में अपनी सैन्य ताकत में काफी मजबूती लाई है. भारत की परमाणु क्षमता की चर्चा दुनिया में अक्सर होती है, लेकिन इसे गहराई के साथ काफी कम लोग ही जानते हैं. भारत ने सिर्फ अग्नि श्रृंखला ही नहीं बल्कि जमीन, समुद्र, हवा और क्रूज मिसाइल सिस्टम का एक बड़ा नेटवर्क तैयार किया है.









