
M.Phil, दो बच्चों की मां, डॉक्टर की पत्नी... कौन है चीनी काफिले पर हमला करने वाली महिला सुसाइड बॉम्बर?
AajTak
पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी (Karachi University) में महिला सुसाइड बॉम्बर ने चीनी काफिले को निशाना बनाया था. इसमें तीन चीनी नागरिकों की मौत हो गई थी. जिस महिला ने ये हमला किया वो काफी पढ़ी लिखी थी, उसने एम.फिल की पढ़ाई पूरी की थी. दो बच्चों की शैरी के पति डॉक्टर हैं.
पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी (Karachi University) में धमाका करने वाली महिला सुसाइड बॉम्बर के बारे में हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई है. इस धमाके में 3 चीनी नागरिकों समेत 4 लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी ने ली है. धमाके से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बुर्का पहने महिला दिख रही है. देखते ही देखते वह खुद को उड़ा लेती है.
अब पता चला है कि कराची यूनिवर्सिटी में चीनी सेंटर के पास खुद को उड़ाने वाली महिला काफी पढ़ी लिखी थी. उसने MSc Zoology की हुई थी और M.Phil कर रही थी. वहीं उसका पति डॉक्टर है.
BLA ने कहा है कि महिला के दो छोटे बच्चे (एक की उम्र 8 साल, दूसरे की उम्र 4 साल) हैं, जिनकी वजह से उसको BLA छोड़ने का ऑप्शन भी दिया गया था लेकिन उसने ऐसा करने से मना कर दिया. दावा किया गया है कि वह बलूचिस्तान और पाकिस्तान के हित के लिए चीनी लोगों को निशाना बनाना चाहती थी. BLA ने 30 साल की शैरी बलूच को बलूच की पहली महिला फिदायीन हमलावर बताया है.
बता दें कि सुसाइड हमले में तीन चीनी अधिकारियों की मौत हो गई. मरने वालों के नाम Huang Guiping, Ding Mufang और Chen Sai हैं. वहीं अन्य अधिकारी Wang Yuqing और उनके सुरक्षा गार्ड घायल हो गए.
चीन को दी चेतावनी
Baloch Liberation Army ने अपनी प्रेस रिलीज में चीन को चेताया है. कहा गया है कि वह फटाफट पाकिस्तान में चल रही अपनी 'शोषण' परियोजनाएं बंद कर दे और पाकिस्तान पर कब्जा करने का नहीं सोचे. वरना आगे भी ऐसे हमले होंगे जो ज्यादा खतरनाक होंगे.

स्विटजरलैंड के दावोस में चल रहे WEF की बैठक में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने ट्रंप को बताया कि अमेरिका जैसी शक्ति को क्यों कानून आधारित वर्ल्ड ऑर्डर का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज की दुनिया में बहुपक्षवाद के बिखरने का डर सता रहा है. मैक्रों ने कहा कि दुनिया में जोर जबरदस्ती के बजाय सम्मान और नियम-आधारित व्यवस्था को प्राथमिकता देने की जरूरत है.

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के दावोस भाषण ने उस धारणा को तोड़ दिया कि वेस्टर्न ऑर्डर निष्पक्ष और नियमों पर चलने वाली है. कार्नी ने साफ इशारा किया कि अमेरिका अब वैश्विक व्यवस्था को संभालने वाली नहीं, बल्कि उसे बिगाड़ने वाली ताकत बन चुका है. ट्रंप के टैरिफ, धमकियों और दबाव की राजनीति के बीच मझोले देशों को उन्होंने सीधा संदेश दिया है- खुद को बदलो, नहीं तो बर्बाद हो जाओगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले से स्थापित वर्ल्ड ऑर्डर में हलचल ला दी. ट्रंप के शासन के गुजरे एक वर्ष वैश्किल उथल-पुथल के रहे. 'अमेरिका फर्स्ट' के उन्माद पर सवाल राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ का हंटर चलाकर कनाडा, मैक्सिको, चीन, भारत की अर्थव्यवस्था को परीक्षा में डाल दिया. जब तक इकोनॉमी संभल रही थी तब तक ट्रंप ने ईरान और वेनेजुएला में अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर दुनिया को स्तब्ध कर दिया.

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दावोस शिखर सम्मेलन में मंगलवार को यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इसके संकेत दिए. उन्होंने दावोस शिखर सम्मेलन में कहा कि कुछ लोग इसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ कहते हैं, ऐसा समझौता जो 2 अरब लोगों का बाजार बनाएगा और वैश्विक GDP के करीब एक-चौथाई का प्रतिनिधित्व करेगा.

मिडिल ईस्ट क्षेत्र में अमेरिकी फौजी जमावड़े ने स्थिति को काफी संवेदनशील बना दिया है. एयरक्राफ्ट कैरियर, फाइटर जेट्स और मिसाइल डिफेंस सिस्टम अलर्ट मोड पर हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि चीन ने ईरान को अब तक की सबसे बड़ी सैन्य मदद भेजी है, जिसमें 56 घंटे के भीतर चीन के 16 जहाज ईरान पहुंचे. हालांकि इस सूचना की पुष्टि नहीं हुई है.








