
Love You Zindagi गाने पर झूमने वाली Covid Patient हारी जिंदगी की जंग, वायरल हुआ था वीडियो
Zee News
दिल्ली की अस्पताल में कोविड ट्रीटमेंट ले रही मरीज का 'लव यू जिंदगी' गाने पर झूमने का एक वीडियो वायरल हुआ था. यह जिंदादिल लड़की कोरोना से जिंदगी की जंग हार गई है.
नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हालात खराब हैं, लेकिन इस बीच कई प्रेरणादायक खबरें भी सामने आ रही हैं. ऐसे कई लोग हैं जो अपनी जान पर खेलकर कोविड-19 मरीजों के लिए काम कर रहे है तो वहीं कई ऐसे मरीज भी हैं जो जिंदगी की इस जंग में दूसरों के लिए प्रेरणा बन गए हैं. ऐसा ही एक मामला दिल्ली की अस्पताल से सामने आया था. यहां की एक डॉक्टर ने कोविड से जंग लड़ रही लड़की का 'लव यू जिंदगी' गाने पर झूमने का वीडियो शेयर किया था. लड़की के इस जिंदादिल रवैये की लोगों ने जमकर सराहना की थी. उन्हीं डॉक्टर ने अब लड़की की मौत की जानकारी साझा की है. She is just 30yrs old & She didn't get icu bed we managing her in the Covid emergency since last 10days.She is on NIVsupport,received remedesvir,plasmatherapy etc.She is a strong girl with strong will power asked me to play some music & I allowed her. Lesson:"Never lose the Hope" I am very sorry..we lost the brave soul.. ॐ शांति .. please pray for the family and the kid to bear this loss ट्विटर पर डॉ.मोनिका लांगेह ने एक अस्पताल के कोविड इमरजेंसी वार्ड से 30 साल की इस मरीज की स्टोरी वीडियो के साथ शेयर की थी. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि इस लड़की को अस्पताल में आईसीयू बेड नहीं मिल पाया था, इसलिए वो कोविड भर्ती एमरजेंसी वार्ड में एडमिट थी. उसे NIV (Non Invasive Ventilation) पर रखा गया था, साथ ही उसे रेमडेसिविर और प्लाज्मा थेरेपी भी दी जा रही थी. डॉ.लांगेह ने यह भी लिखा था कि दृढ़ इच्छाशक्ति वाली इस लड़की ने अपना मनोबल बढ़ाने के लिए मुझसे म्यूजिक चलाने की अनुमति मांगी थी. इसके बाद उसने शाहरुख खान और आलिया भट्ट की 2016 की फिल्म डियर जिंदगी का 'लव यू जिंदगी' गाना सुना और उस पर वो झूमने लगी. — Dr.Monika Langeh (@drmonika_langeh) — Dr.Monika Langeh (@drmonika_langeh)
Indian Navy History: भारत में समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में नेवी बड़ी भूमिका निभाती है. आज के समय में भारतीय नौसेना दुनिया की सबसे ताकतवर नौसेनाओं में से एक है. देश की सुरक्षा में आज कत कई ऐसे मिशन हुए हैं, जिनमें इंडियन नेवी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडियन नेवी की स्थापना कब हुई थी?

Three new military bases: सिलिगुड़ी कॉरिडोर जिसे चिकन नेक भी कहा जाता है. अब पूरी तरह एक मजबूत रणनीतिक किले में बदलने जा रहा है. सिर्फ 22 किलोमीटर चौड़ा यह इलाका उत्तर-पूर्वी भारत को देश के बाकी हिस्से से जोड़ता है. इसलिए इसकी सुरक्षा भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसी वजह से यहां तीन नए सैन्य स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं. जो भारत की रणनीति में बड़े बदलाव का संकेत हैं.

Indigenous Wamana AUV: पुणे की स्टार्टअप कंपनी सागर डिफेंस इंजीनियरिंग ने बड़ी जानकारी दी है. स्वदेशी वामना ऑटोनॉमस अंडरवाटर व्हीकल (AUV) भारतीय नौसेना के सभी ट्रायल सफलतापूर्वक पास कर चुका है. कंपनी के फाउंडर कैप्टन निखिल पराशर ने बताया कि वामना का मूल्यांकन पूरा हो गया है. आने वाले महीनों में इसे नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा.

India Nuclear Missile Force: दुनिया में आज के समय में सभी देश अपनी सैन्य शक्तियों को मजबूत कर रहे हैं. भारत ने भी पिछले कुछ दशकों में अपनी सैन्य ताकत में काफी मजबूती लाई है. भारत की परमाणु क्षमता की चर्चा दुनिया में अक्सर होती है, लेकिन इसे गहराई के साथ काफी कम लोग ही जानते हैं. भारत ने सिर्फ अग्नि श्रृंखला ही नहीं बल्कि जमीन, समुद्र, हवा और क्रूज मिसाइल सिस्टम का एक बड़ा नेटवर्क तैयार किया है.









