
Litton Das, PAK vs BAN Test: बांग्लादेशी हिंदू क्रिकेटर लिटन दास ने पाकिस्तान में मचाया गदर... मुश्किल स्थिति में जड़ा शतक
AajTak
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है. मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने 274 रन बनाए थे. इसके बाद बांग्लादेश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. मेहमान टीम ने 26 रनों पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद 7वें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास क्रीज पर उतरे और दमदार शतकीय पारी खेली.
Litton Das, Pakistan vs Bangladesh Test: बांग्लादेश क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर है, जहां दोनों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. बांग्लादेश ने पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. जबकि दूसरे मैच में भी पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दी है. इस आखिरी मुकाबले में बांग्लादेशी हिंदू क्रिकेटर लिटन दास ने अपने बल्ले से गदर मचा दिया.
दरअसल, मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने 274 रन बनाए थे. इसके बाद बांग्लादेश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. मेहमान टीम ने 26 रनों पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे. मुश्फिकुर रहीम (3), शाकिब अल हसन (2), जाकिर हसन (1), कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (4), मोमिनुल हक (1) और शादमान इस्लाम (10) सभी बुरी तरह फ्लॉप हुए.
लिटन दास ने जमाया दमदार शतक
इसके बाद 7वें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास क्रीज पर उतरे और समझ-बूझकर दमदार पारी खेली. मेहदी हसन मिराज ने भी लिटन दास का बखूबी साथ दिया. दोनों ने मिलकर 7वें विकेट के लिए 165 रनों की शानदार पार्टनरशिप की.
लिटन दास ने मैच में 228 गेंदों पर 138 रनों की पारी खेली और बांग्लादेश टीम को मुश्किल स्थिति से निकाला. उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के और 13 चौके जमाए. जबकि मेहदी हसन मिराज ने 124 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेली. उन्होंने 1 छक्का और 12 चौके जमाए. इसके बदौलत बांग्लादेश ने पहली पारी में 262 रन बनाए और पाकिस्तान से सिर्फ 10 रन पीछे रहे.
पाकिस्तान ने 9 रनों पर गंवाए 2 विकेट

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











