
LinkedIn शुरू कर रहा कमाल का Feature, अब नई Job मिलने का चांस ज्यादा
Zee News
Clubhouse की बढ़ती लोकप्रियता से चिंतित कई तकनीकी दिग्गजों ने अपने प्रतिद्वंद्वी से आगे निकलने के लिए जोर-आजमाइश शुरू कर दी है. इस बीच अब ट्विटर (Twitter) ने एंड्रॉएड पर स्पेसेज का परीक्षण शुरू कर दिया है. ट्विटर स्पेसेस टूल फिलहाल आईओएस-एक्सक्लूसिव फीचर्स जैसे कि वॉयस ट्विट्स के साथ आईओएस बीटा पर उपलब्ध है और यह अभी एंड्रॉएड डिवाइसों के लिए उपलब्ध नहीं है.
सैन फ्रांसिस्को: दुनियाभर में अब ऑडियो चैटिंग एक नया ट्रेंड बनता जा रहा है. यूजर्स को अब Text और Photos से ज्यादा ऑडियो चैटिंग ज्यादा पसंद आ रहा है. इनवाइट-ओनली ऑडियो चैट ऐप Clubhouse (Clubhouse) की बढ़ती सफलता को देखते हुए LinkedIn ने भी इस फीचर को शुरू करने का फैसला किया है. उम्मीद की जा रही है कि इस फीचर से नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाएगी. माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के स्वामित्व वाला लिंक्डइन (LinkedIn) 200 से अधिक देशों में 74 करोड़ से अधिक सदस्यों के लिए एक समान ऐप पर काम कर रहा है. अग्रणी पेशेवर नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ने टेकक्रंच के साथ अपने इस कदम की पुष्टि करते हुए कहा कि वह एक ऑडियो नेटवर्किंग (Audio Networking) सुविधा पर काम कर रहे हैं. लिंक्डइन ने एक बयान में कहा, 'हम आपकी पेशेवर पहचान से जुड़े एक अनोखे ऑडियो अनुभव को बनाने के लिए कुछ शुरुआती परीक्षण कर रहे हैं.'
Human Evolution: मानव का मौजूदा स्वरूप कई सदियों के विकास के बाद मिला है, विज्ञान इसका साक्षी है कि कैसे पृथ्वी पर जीवन की रचना हुई और लाखों जीवों के साल दर साल विकास के बाद इंसान अस्तित्व में आये. इंसानों की कल्पना ने हमेशा उसे कुछ नया करने के लिये प्रेरित किया और उसी का नतीजा है मौजूदा समय में मिलने वाली आधुनिक सुविधाएं,

Aadhar Card: आपने अक्सर कुछ ऐसे मामले देखे या सुने होंगे जहां पर परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु हो जाती है लेकिन उसके बाद भी उस व्यक्ति के नाम पर राशन और पेंशन की सुविधा चलती रहती है. लोगो परिवार के मरे हुए सदस्यों का सर्टिफिकेट नहीं जमा कराते हैं और राशन, पेंशन समेत मिलने वाली कई सुविधाओं में घपलेबाजी कर उसका लाभ उठाते रहते हैं.

PM Kusum Yojana: किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से उनके लिए अलग-अलग योजनाएं चलाई जा रही हैं. किसानों के बीच पीएम किसान सम्मान निधि योजना काफी लोकप्रिय है, लेकिन ऐसी ही एक और योजना है पीएम कुसुम योजना, जिसकी मदद से किसान बंपर कमाई कर सकते हैं. इस योजना में सरकार किसानों को सब्सिडी भी मुहैया कराती है. ऐसे में जानिए पीएम कुसुम योजना क्या है और इसके फायदे क्या हैंः

पहले कोरोना वायरस और अब इंफ्लूएंजा वायरस H3N2 ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. एक के एक बाद एक वायरल बीमारियां आम जन-जीवन को पिछले लंबे समय से प्रभावित करती चली आ रही है. हाल ही में हम सब ने कोरोना के प्रकोप को झेला है और अब कोरोना के बाद इंफ्लूएंजा वायरस H3N2 भी आम जन-जीवन के बीच काफी तेजी से पैर पसार रहा है.

Blood Type Diet: बेहतर खानपान स्वस्थ जीवनशैली के लिए बेहद जरूरी है. लोग यह हमेशा ढूंढते हैं कि उन्हें क्या खाना चाहिए. क्या खाना उनके शरीर के लिए बेहतर होगा तो बता दें कि हमें क्या खाना ज्यादा फायदा देगा, यह हमारे ब्लड ग्रुप पर भी निर्भर करता है. ब्लड ग्रुप और डायट के बीच संबंध है. ब्लड ग्रुप के हिसाब से डाइट ली जाए तो एक्स्ट्रा फैट से छुटकारा पाया जा सकता है. इसके अलावा एसिडिटी की समस्या ठीक हो सकती है. दिनभर आप एनर्जेटिक महसूस करेंगे.

देश में सड़क हादसों के चलते तमाम लोगों की रोजाना मौत होती है. कई लोग घायल होते हैं. इससे न सिर्फ परिवार प्रभावित होता है, बल्कि कामकाजी सदस्य के दुनिया से चले जाने से परिवार पर आर्थिक असर भी पड़ता है. ऐसे में समय-समय पर सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार को लेकर समीक्षा की जाती है. इसी क्रम में अब नेशनल हाइवे पर वाहनों की अलग-अलग गति सीमा की व्यवहार्यता को लेकर अपडेट आया है.

Heartbreak Insurance Fund: आपने अक्सर हेल्थ और लाइफ के साथ कीमती सामानों के इंश्योरेंस के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी दिल टूटने के इंश्योरेंस के बारे में सुना है. खासतौर से ऐसे लोगों के जिन्हें प्यार में धोखा मिलता है, ऐसे में अगर आपको कोई ऐसा इन्श्योरेंस देखने को मिले जिसमें ब्रेकअप होने पर पैसा मिले तो क्या करेंगे आप.