
KL Rahul Open in IND Vs AUS: केएल राहुल को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी... जानिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल के लिए कौन देगा कुर्बानी
AajTak
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरे टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यही होगा कि रोहित की वापसी के बाद कौन कुर्बानी देगा और ओपनिंग में कौन मोर्चा संभालेगा?
KL Rahul Open in India Vs Australia: भारतीय टेस्ट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहले मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ने 295 रनों से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
उससे पहले भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ एक प्रैक्टिस मैच खेला गया, जिसमें 6 विकेट से जीत दर्ज की. मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा दिल दिखाया है. उन्होंने केएल राहुल के लिए अपनी ओपनिंग पोजिशन की कुर्बानी दे दी.
केएल राहुल कर सकते हैं ओपनिंग
दरअसल, प्रैक्टिस मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ने ओपनिंग की. इन दोनों ने टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भी ओपनिंग की थी. पहले टेस्ट में रोहित शर्मा नहीं खेले थे. मगर अब कप्तान की वापसी हुई है. ऐसे में रोहित ने ओपनिंग नहीं की और वो प्रैक्टिस मैच में चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए.
हालांकि रोहित फ्लॉप रहे. वो 11 गेंदें खेलकर सिर्फ 3 रन ही बना सके. टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में होगा. ऐसे में समझा जा सकता है कि राहुल और यशस्वी ओपनिंग कर सकते हैं. जबकि रोहित मिडिल ऑर्डर में आ सकते हैं. इस तरह समझ सकते हैं कि केएल राहुल को पिंक बॉल टेस्ट में एक बार फिर ओपनिंग की बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है.
छठे नंबर पर खतरनाक होते हैं रोहित

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












