
KL Rahul Axar Patel IND vs AUS Series: शादी के बाद इन दो भारतीय क्रिकेटर्स की पहली सीरीज, जानिए कोहली-रोहित का क्या हुआ था हाल
AajTak
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. पहला टेस्ट मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. इस सीरीज में दो भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल और स्पिनर अक्षर पटेल भी खेल रहे हैं, जो उनकी शादी के बाद अपनी पहली कोई सीरीज होगी.
KL Rahul Axar Patel IND vs AUS Series: भारतीय टीम को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना है. सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर के स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में दो ऐसे भारतीय खिलाड़ी खेलने वाले हैं, जो हाल ही में शादी करने के बाद टीम में लौटे हैं. यानी शादी के बाद उनकी यह पहली सीरीज कोई भी होगी.
ये प्लेयर उपकप्तान केएल राहुल और स्पिनर अक्षर पटेल हैं. राहुल ने 23 जनवरी को ही बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ सात फेरे लिए थे. जबकि अक्षर ने अपनी मंगेतर मेहा पटेल को हमसफर बना लिया. बतौर उपकप्तान राहुल का खेलना तो तय है, जबकि अक्षर का मुश्किल लग रहा है.
राहुल-अक्षर से कोहली-रोहित की तरह उम्मीदें
मगर जो भी हो, फैन्स को इन दोनों ही खिलाड़ियों से कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जैसी ही उम्मीदे हैं. बता दें कि ये तीनों ही खिलाड़ी शादीशुदा हैं और उन्होंने शादी के बाद अपनी पहली ही सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. रोहित और कोहली सीरीज के टॉप स्कोरर बने थे. जबकि अश्विन टॉप विकेटटेकर बने थे. आइए जानते हैं तीनों का शादी के बाद की पहली सीरीज में कैसा प्रदर्शन रहा....
शादी के बाद कोहली-रोहित-अश्विन रहे टॉप परफॉर्मर
कोहली ने 11 दिसंबर 2017 को बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ शादी की. इसके ठीक बाद कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी. इस सीरीज में कोहली टॉप स्कोरर रहे थे. उन्होंने तीन मैचों की 6 पारियों में सबसे ज्यादा 286 रन बनाए थे.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











