
KL Rahul: सूर्या के तूफान में ना भूलें केएल राहुल का कमाल, स्ट्राइक रेट पर कर दी सबकी बोलती बंद
AajTak
सूर्यकुमार यादव ने अफ्रीका के खिलाफ दमदार पारी खेली. लेकिन केएल राहुल ने भी इस मैच में कमाल कर दिया और अफ्रीकी बॉलर्स पर टूट पड़े. केएल राहुल के स्ट्राइक रेट पर जो सवाल खड़े होते हैं, उन्होंने उस बहस को खत्म कर दिया है.
टीम इंडिया ने रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में 237 रनों का पहाड़ स्कोर बनाया. टीम इंडिया ने यहां पहले बैटिंग की और जमकर रनों की बरसात कर दी. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 22 बॉल में 61 रनों की पारी खेली, जिसकी चर्चा हर ओर दिखी. लेकिन आंकड़े देखें तो टीम इंडिया के हर बल्लेबाज ने रविवार को रन बरसाए. रनों की बरसात करना उप-कप्तान केएल राहुल ने शुरू की. जिन्होंने सिर्फ 28 बॉल में 57 रनों की पारी खेली और 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बरसाए. केएल राहुल ने इस दौरान 5 चौके और 4 धमाकेदार छक्के भी जमाए.
गजब! मैदान में घुसा सांप, 10 मिनट रुका रहा भारत-साउथ अफ्रीका टी-20 मैच, Video टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने जबरदस्त शुरुआत की, एक तरफ रोहित शर्मा संभलकर हिट मार रहे थे तो दूसरी ओर राहुल ताबड़तोड़ रन बरसा रहे थे. टी-20 वर्ल्डकप से पहले केएल राहुल का इस तरह फॉर्म में आना कमाल का है. केएल राहुल के स्ट्राइक रेट पर अक्सर सवाल खड़े होते रहे हैं, लेकिन इस पारी में उन्होंने धमाल मचाया और टीम इंडिया को बंपर शुरुआत दिलवाई. पिछले मैच में जब टीम इंडिया ने तिरुवनन्तपुरम में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से मात दी थी, तब भी केएल राहुल के स्ट्राइक रेट पर सवाल खड़े हुए थे. केएल राहुल ने पहले मैच में 56 बॉल में 51 रनों की पारी खेली थी, लेकिन वह पिच काफी मुश्किल थी और बल्लेबाजी आसान नहीं थी. साथ ही छोटे स्कोर के सामने कोलैप्स का डर बना रहता है, ऐसे में केएल राहुल की उस पारी की भी तारीफ हुई थी. सूर्यकुमार यादव की आंधी में उड़ा अफ्रीका अफ्रीका ने इस मैच में टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी, टीम इंडिया को रोहित-राहुल ने दमदार शुरुआत दिलवाई. लेकिन पारी के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने क्रीज़ पर आते ही अफ्रीकी बॉलिंग को तहस-नहस कर दिया. सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 22 बॉल में 61 रन बनाए, इसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे.
भारत ने यहां 237 रनों का स्कोर बनाया था, जवाब में साउथ अफ्रीका 221 रन बना पाई. डेविड मिलर ने इस मैच में 106 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. भारत ने इस सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












