
KKR vs CSK Live Score, IPL 2025: कोलकाता के लिए 'करो या मरो' वाला मैच, थोड़ी देर में होगा टॉस
AajTak
Kolkata Knight Riders (KKR) vs Chennai Super Kings (CSK) Live Score, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का 57वां मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जा रहा है. इसे महेंद्र सिंह धोनी का ईडन गार्डन्स में संभावित आखिरी मुकाबला माना जा रहा है.
Kolkata Knight Riders (KKR) vs Chennai Super Kings (CSK) Live Score, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का 57वां मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जा रहा है. इसे महेंद्र सिंह धोनी का ईडन गार्डन्स में संभावित आखिरी मुकाबला माना जा रहा है. पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन 43 वर्षीय धोनी की कप्तानी में टीम आखिरी तक संघर्ष कर रही है.
KKR के लिए करो या मरो का मुकाबला
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' जैसा है. उनके पास 11 अंक हैं और उन्हें प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए अपने बाकी सभी तीन मुकाबले जीतने होंगे. अगर वे ऐसा कर पाते हैं तो वे 17 अंक तक पहुंच सकते हैं, लेकिन तब भी नेट रन रेट और अन्य टीमों के नतीजों पर बहुत कुछ निर्भर करेगा.
केकेआर के बाकी दो मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होंगे, जो दोनों ही घरेलू मैदान से बाहर हैं.
जानें किसका पलड़ा भारी
आईपीएल इतिहास में अबतक चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 31 मैच खेले गए हैं. इसमें चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है. सीएसके ने 19 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि 11 मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीते हैं. लेकिन केकेआर के लिए ये मैच काफी अहम है. इसलिए ये मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.













