
KKR Team Opening Pair in IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स के मजबूत पिलर पर चला 'हथौड़ा'... IPL प्लेऑफ में अब क्या रणनीति अपनाएंगे गौतम गंभीर
AajTak
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन के प्लेऑफ में एंट्री कर ली है. मगर इससे पहले ही टीम को एक तगड़ा झटका लगा है. केकेआर के स्टार ओपनर फिल साल्ट अपने घर इंग्लैंड लौट गए हैं. उनके जाने के बाद कोलकाता टीम के मजबूत पिलर पर हथौड़ा पड़ा है. अब IPL प्लेऑफ में टीम के मेंटोर गौतम गंभीर को नई रणनीति के तहत नरेन का ओपनिंग साझेदार ढूंढना होगा.
KKR Team Opening Pair in IPL 2024: श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में धमाल जारी है. बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली कोलकाता टीम ने इस IPL सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है.
केकेआर ने अब तक (16 मई) 13 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 9 में जीते, 3 हारे और 1 बारिश से धुल गया. इस तरह टीम के 19 अंक हैं. केकेआर अब पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ में एंट्री करेगी. मगर इससे पहले ही टीम को एक तगड़ा झटका लगा है.
साल्ट के जाने के बाद ओपनिंग का संकट
टीम के स्टार ओपनर फिल साल्ट अपने घर इंग्लैंड लौट गए हैं. यहां उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. इसके बाद वो इंग्लैंड के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उतरेंगे. साल्ट के जाने के बाद केकेआर टीम में ओपनिंग का संकट छा गया है.
दरअसल, इस सीजन में अब तक साल्ट ने 12 मुकाबलों में सुनील नरेन के साथ ओपनिंग की है. एक मैच बारिश के कारण बगैर टॉस के ही धुल गया था. यह इस सीजन की सबसे बेस्ट ओपनिंग जोड़ी भी रही. साल्ट के जाने के बाद कोलकाता टीम के मजबूत पिलर पर हथौड़ा पड़ा है.
ये दो स्टार प्लेयर हैं ओपनिंग के दावेदार

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











