
Kia Motors की इन 4.40 लाख कारों में फिर बढ़ा आग लगने का खतरा, कंपनी ने वापस मंगाई कारें!
AajTak
दक्षिण कोरिया की वाहन कंपनी Kia Motors ने अपनी 4.40 लाख कारों को दोबारा रिकॉल किया है. इन कारों में इस बार फिर ऐसी गड़बड़ सामने आई है जिससे इनमें आग लगने का खतरा बढ़ा है. हालांकि ये दिक्कत पिछली बार से अलग है, जानें पूरा मामला...
दक्षिण कोरिया की वाहन कंपनी Kia Motors ने अपनी 4.40 लाख कारों को दोबारा वापस बुलाया है. अमेरिका में बेचे गए कंपनी के इन दो मॉडलों में एक बार फिर से आग लगने का खतरा बढ़ा है, इसलिए कंपनी ने इनकी जांच करने के लिए इन्हें रिकॉल किया है. तब तक कंपनी ने कुछ सावधानियां भी बरतने को भी कहा है.बढ़ा कार में आग लगने का खतरा Kia Motors ने इस बार अमेरिकी बाजार में 2013 से 2015 के बीच बेची ऑप्टिमा और 2014 से 2015 के बीच बेची सोरेंटो को रिकॉल किया है. कंपनी ने जब पिछले साल भी इन्हीं मॉडल को रिकॉल किया था तब इनमें ब्रेक फ्लुइड लीक की दिक्कत सामने आई थी. इससे कार के पार्क रहने की स्थिति में भी आग लगने का जोखिम था. इस बार इन कारों में फिर से आग लगने का खतरा बढ़ा है. पिछली बार ब्रेक फ्लुइड लीक की वजह से कार में कम्प्यूटर कंट्रोल सिस्टम पर असर पड़ रहा था. जिससे कार में इलेक्ट्रिक शॉट सर्किट और उससे पार्किंग में खड़े रहने की स्थिति में भी आग लगने का खतरा बढ़ गया था. अबकी बार मामला इंजन बंद रहने पर भी आग लगने की संभावना से जुड़ा है.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












