
Kanpur में सवारियों से भरी एसी बस और टेम्पो की जोरदार टक्कर में 17 लोगों की मौत, 30 से अधिक घायल
Zee News
हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताया. उन्होंने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं.
नई दिल्लीः Kanpur bus tempo Acciedent news: यूपी के कानपुर में मंगलवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. जहां देर रात एक एसी शताब्दी बस और टेम्पो में हुई भिड़ंत में करीब 17 लोगों की मौत की खबर है. मौत का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घायलों की संख्या 30 से ज्यादा बताई जा रही है. इनमें एक दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. उधर, हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताया. उन्होंने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. Kanpur: 17 people lost their lives after a collision between a bus and an auto in Sachendi area. दिल्ली जा रही थी बस जानकारी के अनुसार एसी स्लीपर बस दिल्ली जा रही थी. इसमें करीब 45 लोग सवार थे. कानपुर से 10 किलोमीटर दूर बस जैसे ही किसान नगर पहुंची पीछे से एक डीसीएम ने ओवरटेक करने की कोशिश की. इस दौरान सामने आ रही टेम्पो बीच में फंस गई और ये हादसा हो गया. टेम्पो में सवार सभी लोगों की मौत होने की सूचना है. इसके अलावा बस में सवार कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. "Four people are undergoing treatment at Hallet hospital. The bus was going to Delhi from Lucknow," IG Mohit Agrawal says.
Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.

30MM Naval Gun Indian Navy: यह गन सिस्टम भारत फोर्ज के आर्टिलरी सेक्टर में अनुभव पर आधारित है. कंपनी पहले ही 30×173 मिमी NATO स्टैंडर्ड कैलिबर पर आधारित मॉड्यूलर टर्रेट्स विकसित कर चुकी है. इनका इस्तेमाल इंफैंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स में होता है. यही कैलिबर समुद्री नजदीकी लड़ाई (Close-Range Engagement) के लिए भी प्रभावी माना जाता है.

Rafale deal India: इंडियन एयरफोर्स की हवाई ताकत को बड़ा बूस्टर मिलने वाला है. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय वायुसेना को दुनिया की सबसे घातक हवाई शक्ति बनाने की दिशा में इसी हफ्ते एक बहुत बड़ा फैसला लिया जा सकता है. भारत और फ्रांस के बीच होने वाली राफेल डील अब सिर्फ 114 विमानों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि यह आंकड़ा 200 के पार जा सकता है.

Indian Army के 5 वॉर वेपन्स, जिससे थर-थर कांपती दुनिया; आखिरी वाला पाकिस्तान का कहलाता 'जानी' दुश्मन
Indian Army war weapons: भारतीय सेना की गिनती दुनिया की सबसे घातक सैन्य ताकतों में होती है. इसके पीछे की वजह लाखों में भर्ती जवानों की संख्या ही नहीं है, बल्कि उनके हाथों में मौजूद वे मॉडर्न हथियार भी हैं. जो दुश्मन की किसी भी हिमाकत का तुरंत जवाब देने के लिए काफी हैं. ऐसे में आइए इंडियन आर्मी के 5 वॉर वेपन्स के बारे में जानते हैं.







