Kabul Attack की दो थ्योरी आईं सामने, सवाल- हमले का मकसद क्या था?
Zee News
काबुल एयरपोर्ट पर हमले (Kabul Attack) की दो थ्योरी सामने आईं. पहली ये कि ये हमला ISIS खुरासान ने कराया है. जबकि दूसरी ये कि हमला अमेरिका (America) ने कराया है.
नई दिल्ली: काबुल हमले (Kabul Attack) पर अब दो तरह की थ्योरी सामने आ रही है. पहली ये कि ये हमला आईएसआईएसआई (ISIS) खुरासान ने कराया है जो इस हमले के जरिए अफगानिस्तान (Afghanistan) पर अपना दावा करना चाहता है. तालिबान को अमेरिका का खिलौना साबित करना चाहता है और शायद वो ISIS की स्थापना करने वाले अबु बक्र अल बगदादी (Abu Bakr al-Baghdadi) की मौत का बदला लेने चाहता है. लेकिन दूसरी थ्योरी ये है कि ये हमला अमेरिका (America) ने कराया है. बहुत सारे एक्सपर्ट्स का मानना है कि जो हुआ उसके बाद अमेरिका को अफगानिस्तान में बने रहने का एक बहाना मिल जाएगा. वो हमला करने वाले आतंकवादियों को ढूंढने और मारने के नाम पर अफगानिस्तान में दखल देता रहेगा. इसके अलावा इससे अमेरिका और तालिबान एक दूसरे के करीब आ जाएंगे और एक दूसरे के साथ तालमेल करके चलेंगे. जब अमेरिका तालिबान से बात करेगा उसे अपना साझेदार बनाएगा तो दूसरे देशों को भी तालिबान से बात करनी पड़ेगी और एक तरह से उसे मान्यता मिल जाएगी.विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के विजन को पेश किया. साथ ही कई मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने ईरान-इजरायल युद्ध पर भी बयान दिया और कहा कि इन दोनों देशों के बीच चल रहे संघर्ष पर मोदी सरकार की पैनी नजर है. साथ ही उन्होंने मणिपुर में चल रहे संघर्ष पर भी विचार प्रकट किया.
Abhinav Arora: स्वामी रामभद्राचार्य ने अभिनव अरोड़ा के लिए कही बड़ी बात, बोले- बहुत मूर्ख लड़का है...
Swami Rambhadracharya Abhinav Arora Viral Video: स्वामी रामभद्राचार्य और अभिनव अरोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें स्वामी रामभद्राचार्य अभिनव को मंच से नीचे उतरने के लिए कह रहे हैं. अब इस पर स्वामी रामभद्राचार्य की प्रतिक्रिया सामने आई है.
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर शुक्रवार को रैली के दौरान हमला किया गया. वहीं आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर अरविंद केजरीवाल पर हमले को कोशिश का बड़ा आरोप लगाया. AAP ने कहा कि दिल्ली में विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान बीजेपी के गुंडों ने हमला किया. भाजपा के गुंडे अरविंद केजरीवाल के पास तक पहुंचे. पुलिस ने भाजपा के गुंडों को नहीं रोका.