JPSC Cut Off: आयोग ने जारी की कटऑफ, 20 आपत्तियों का दिया जवाब, जानें पूरा मामला
AajTak
JPSC Cut Off: आयोग की सूचना के मुताबिक अनारक्षित श्रेणी का कट ऑफ 260 अंक, एसटी का कट ऑफ 230 अंक, एससी का कट ऑफ 238 अंक इबीसी (एनेक्चर वन) का कट ऑफ 252 अंक, बीसी (एनेक्स्चर टू ) का कट ऑफ 252 और इडब्लूएस कैटेगरी का कट ऑफ 238 अंक बताया है.
JPSC सिविल सर्विस एग्जाम 252 पदों के लिए लिया गया था उसे रद्द नहीं किया जाएगा, ये आयोग ने साफ कर दिया है. लिहाज़ा असफल अभ्यर्थी जो लगातार धांधली का आरोप लगा रहे थे और आंदोलन कर रहे थे उन्हें झटका लगा है. आयोग ने उम्मीदवारों के परीक्षा परिणाम पर उठाये गये 20 आपतियों का जवाब दिया है और कट ऑफ जारी किया है

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












