
Joginder Sharma: T20 वर्ल्ड कप 2007 में टीम इंडिया की जीत के हीरो के खिलाफ FIR दर्ज, सुसाइड के लिए उकसाने का है मामला
AajTak
Joginder Sharma News: 2007 में टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी ओवर फेंकने वाले जोगिंदर शर्मा पर हिसार में मामला दर्ज किया गया है. उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है.
2007 World Cup hero, DSP Joginder Sharma FIR: टी20 वर्ल्ड कप 2007 में ऐतिहासिक ओवर फेंकने वाले पूर्व क्रिकेटर जोगिंदर सिंह मुसीबत में हैं, उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने के अपराध में हरियाणा के हिसार में मामला दर्ज किया गया है. जोगिंदर ने पाकिस्तान के खिलाफ 2007 में टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी ओवर फेंक कर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. वह हरियाणा में डीएसपी पद पर तैनात हैं.
जोगिंदर शर्मा सहित छह लोगों के खिलाफ हिसार के आजाद नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. उन पर हिसार में डाबड़ा गांव के पवन नाम के शख्स की सुसाइड के लिए मजबूर करने के तहत केस दर्ज हुआ है. वहीं जोगिंदर ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं हैं. वहीं हिसार में डीएसपी पद पर भी वो तैनात रहे हैं.
एएसपी राजेश कुमार मोहन ने कहा कि आरोपियों को खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए और एससी- एसटी की धारा जोड़ कर केस दर्ज कर लिया है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. हिसार के आजाद नगर थाना प्रभारी संदीप कुमार ने पवन के आत्महत्या के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है परिजन तत्कालीन डीएसपी पर भी आरोप लगा रहे है अभी मामले की जांच की जा रही है. राजेश कुमार मोहन ने कहा कि जो पहले वाले केस की बात है उसकी फिर से दोबारा जांच करवाई जाएगी.
क्या है पूरा मामला गांव पाबडा की सुनीता ने दो जनवरी को आजाद नगर थाने में केस दर्ज करवायाा था कि उनका मकान को लेकर अजयवीर, ईश्वर प्रेम, राजेद्र सिहाग अन्यों के साथ अदालत में केस चल रहा है. इसी केस के कारण उसके बेटा पवन काफी परेशान रहता था. उसके बेटे ने एक जनवरी सुसाइड की थी. पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी इसके बाद परिजनों शिकायत पर छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.
वही मृतक की मां ने पूर्व क्रिकेटर जोगिंदर, अजयवीर, ईश्वर प्रेम, राजेंद्र सहित एक अन्य पर बेटे को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. गुरुवार को परिजनों ने एएसपी के सामने एससी- एसटी एक्टर धारा को जोड़ने समेत छह मांगे रखी थी. इसी को लेकर देर रात तक धरना जारी रहा. धरने पर बैठे पवन के परिजनों से मिलने डीएसपी अशोक कुमार पहुंचे. उन्होंने कहा कि अगर आप हिसार पुलिस की जांच से संतुष्ट नही है तो हिसार मंडल में आने वाले अन्य चार जिलो में किसी भी अधिकारी से जांच करवा सकते है. परिजनों ने डीएसपी बातों पर असंतुष्टि जाहिर की. वहीं एएसपी से ही मामले की जांच करवाने और बात करने की बात कही. एएसपी डा.राजेश मोहन मौके पर पहुंचे और परिजनों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच करेंगे.
जोगिंदर ने कहा मैं पवन को नहीं जानता

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












