
JNU में Holi के दिन Girls Hostel के सामने से Seminude होकर निकाली गई परेड, मचा बवाल
Zee News
JNU Seminude Parade: गर्ल्स स्टूडेंट्स की शिकायत के मुताबिक, 29 मार्च को दोपहर में गर्ल्स हॉस्टल कैंपस में छात्रों के एक ग्रुप ने अर्धनग्न (Seminude) होकर परेड निकाली. इस मामले में जेएनयू छात्रसंघ ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है.
नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) में गर्ल्स हॉस्टल के सामने से स्टूडेंट्स ने अर्धनग्न होकर परेड (Seminude Parade) निकाली. ये मामला अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. हिंदुस्तान में छपी रिपोर्ट के अनुसार, होली के दिन 29 मार्च को जेएनयू में ये परेड निकाली गई. गर्ल्स स्टूडेंट्स ने इस परेड की शिकायत यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) के खिलाफ लैंगिक संवेदीकरण कमेटी के सामने की. हालांकि लैंगिक संवेदीकरण कमेटी की जगह यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आईसीसी को मान्यता दी हुई है.More Related News

Martyrs' Day 2023: भगत सिंह की आज यानी 23 मार्च को पुण्यतिथि है. इसे शहीदी दिवस के रूप में याद किया जाता है. भगत सिंह 23 साल की उम्र में फांसी पर झूल गए थे. 23 मार्च 1931 को लाहौर सेंट्रल जेल में भगत सिंह को क्रांतिकारी राजगुरु और सुखदेव के साथ फांसी की सजा मिली थी. भगत सिंह के बारे में कहा जाता है कि वह बचपन से ही देश पर मर मिटने की बातें करते थे. वह 15 साल की उम्र में आजादी के आंदोलन में जुड़ गए थे. इससे उनका परिवार खुश नहीं था.