
Jhulan Goswami Retirement: इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहेंगी झूलन गोस्वामी, इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में होगा आखिरी मैच!
AajTak
भारतीय महिला क्रिकेट टीम स्टार तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का मन बना लिया है. वह अगले महीने अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगी. 19 साल की उम्र में 2002 में डेब्यू करने वाली झूलन गोस्वामी ने अब तक भारतीय टीम के लिए 12 टेस्ट, 201 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं.
Jhulan Goswami Retirement: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अपनी अगली सीमित ओवर्स की सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घर में खेलनी है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) ने शुक्रवार को टी20 और वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के साथ ही भारत की एक स्टार प्लेयर ने संन्यास लेने का मन बना लिया है.
यह स्टार तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी हैं. भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड दौरे पर तीन टी20 और तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं. 10 सितंबर को पहले टी20 मैच के साथ दौरे की शुरुआत होगी. जबकि 24 सितंबर को आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा. यह मैच झूलन के करियर का भी आखिरी मुकाबला रहेगा.
इस बात का दावा इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में किया है. झूलन का सेलेक्शन भी सिर्फ वनडे सीरीज के लिए ही हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के एक टॉप के अधिकारी ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा यानी सीरीज का आखिरी वनडे झूलन का फेयरवेल मैच होगा. यह मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा.
कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए नहीं हुआ था सेलेक्शन
बता दें कि हाल ही में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के ही बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लिया था. इसमें भारतीय टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारी थी. इसके साथ ही टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था. कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए झूलन गोस्वामी को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी. मगर अब इंग्लैंड के खिलाफ ही वनडे सीरीज के लिए उनका सेलेक्शन किया गया है.
झूलन ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच इसी साल 22 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. यह मुकाबला न्यूजीलैंड के हेमिल्टन में वनडे वर्ल्ड कप के तहत हुआ था. इस मैच में भारतीय टीम 110 रनों से जीती थी. जिसमें झूलन गोस्वामी ने 19 रन देकर 2 विकेट लिए थे. इसके बाद जुलाई में हुई श्रीलंका सीरीज के लिए झूलन को सेलेक्ट नहीं किया गया था.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












