
Jasu Patel: जब जसु पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कानपुर टेस्ट में मचाई थी तबाही, 40 साल तक कायम रहा रिकॉर्ड
AajTak
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले साल फरवरी-मार्च में चार टेस्ट मैच खेलने हैं. क्रिकेट इतिहास को देखें तो टीम इंडिया को कंगारूओं के खिलाफ पहली टेस्ट जीत हासिल करने में 12 साल लग गए थे. दिसंबर 1959 में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली जीत मिली थी जिसमें जसु पटेल ने कमाल कर दिया था.
भारतीय टीम को अगले साल फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण होगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ हालिया सालों में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है और वह कंगारूओं को उसके घर में भी मात देने में सफल रही है. लेकिन पहले ऐसी स्थिति नहीं थी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 साल बाद मिली जीत
इतिहास पलटकर देखें तो भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली टेस्ट जीत हासिल करने में 12 साल (1947-1959) लग गए थे. इस दौरान भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती 9 टेस्ट मैचों में से 7 मुकाबले गंवाए थे, लेकिन 10वें टेस्ट में जाकर भारत ने जीत का स्वाद चख ही लिया. भारतीय टीम को वह ऐतिहासिक जीत जीएस रामचंद्र की कप्तानी में कानपुर टेस्ट मैच (19-24 दिसंबर 1959) में मिली थी. उस मुकाबले में ऑफ स्पिनर जसु पटेल ने अपना जलवा दिखाया था.
क्लिक करें- 18 साल के रेहान अहमद ने पाकिस्तान के छुड़ाए पसीने, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
मुकाबले के पहले दिन (20 दिसंबर) जसु ने ग्रीन पार्क की टर्निंग पिच पक एक-एक कर 9 शिकार किए जिसके चलते रिची बेनो की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम 219 रनों पर सिमट गई. जसु ने जिन नौ बल्लेबाजों को आउट किया था उसमे पांच तो बोल्ड आउट हो गए थे. वहीं 2 खिलाड़ी एलबीडब्ल्यू हुए और एक का तो कैच जसु पटेल ने खुद ही लिया.
कुंबले ने तोड़ा था जसु का रिकॉर्ड

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











