
Jasprit Bumrah wife Sanjana Ganesan: जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने किया अंग्रेजों को ट्रोल, बोलीं- मैं जहां खड़ी हूं, वहां नहीं आ सकते
AajTak
जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने अपनी कहर बरपाती हुई गेंदबाजी से इंग्लैंड के खेमे में त्राहि-त्राहि मचा दी थी. बुमराह ने 19 रन देकर 6 बड़े विकेट हासिल किए.
Jasprit Bumrah wife Sanjana Ganesan: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उसी के घर में बुरी तरह शिकस्त दी है. इस जीत के हीरो टीम इंडिया के स्टार पेस बॉलर जसप्रीत बुमराह रहे हैं. उन्होंने मैच में 6 विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर ही तोड़ दी थी.
ओवल में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 110 रनों पर समेटकर 10 विकेट से जीत हासिल कर ली. इसी के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त भी हासिल कर ली. अब इंडिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा.
मैच के बाद जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों को जमकर ट्रोल किया. संजना एंकर हैं. उन्होंने एंकरिंग करते हुए कहा कि मैं फूड एरिया में हूं और जिस दुकान के पास खड़ी हूं, वहां इंग्लिश बल्लेबाज आना नहीं चाहेंगे. संजना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैन्स भी जमकर मजे ले रहे हैं.
इंग्लैंड के फैन्स मैच ही नहीं देखना चाहते
वीडियो में संजना ने कहा, 'यह फूड एरिया काफी व्यस्त है. यह इंग्लिश फैन्स से भरा हुआ है, क्योंकि वे क्रिकेट मैच नहीं देखना चाहते हैं. साथ ही यहां कई सारी शानदार दुकानें हैं. यहां हॉट डॉग और टिपिकल मैच डे फूड मौजूद हैं. हम यहां एक दुकान के पास आए हैं, जहां इंग्लैंड के ज्यादातर बल्लेबाज आना पसंद नहीं करेंगे. इसे 'क्रिस्पी डक' कहते हैं.'
While our bowlers bagged some 🦆s on the field, @SanjanaGanesan 'wrap'ped up some 🦆s off the field at #TheOval 😋#ENGvIND #SonySportsNetwork pic.twitter.com/SzzQ9dVEaJ

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











