
Jasprit Bumrah, Ind vs Ban 1st Test: जसप्रीत बुमराह फिर बने भारतीय टीम के सबसे बड़े हथियार, 4 विकेट लेकर तोड़ी बांग्लादेश की कमर, रचा ये कीर्तिमान
AajTak
भारतीय टीम को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से हमेशा विकेट्स की उम्मीदें रहती हैं और वे उम्मीदों खरे भी उतरते हैं. बुमराह की फॉर्म भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. आगामी मैचों में भी वे भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी रहने वाले हैं.
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दूसरे दिन (20 सितंबर) भारतीय तेज गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. विशेष रूप से जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया और उन्होंने 50 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. चेन्नई की पिच पर बुमराह को खेलना बांग्लादेशी बल्लेबाजों के लिए कतई आसान नहीं रहा. बुमराह ने शादमान इस्लाम (2), मुश्फिकुर रहीम (8), हसन महमूद (9) और तस्कीन अहमद (11) को अपना शिकार बनाया.
बुमराह की अगुवाई में गेंदबाजों का धांसू प्रदर्शन
देखा जाए तो बांग्लादेशी बल्लेबाज बुमराह की अगुवाई वाली तेज गेंदबाजी यूनिट के सामने कुछ खास नहीं कर सके. पूरी बांग्लादेशी टीम अपनी पहली पारी मात्र 149 रन पर सिमट गई. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटके. जबकि मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और रवींद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिले. बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन शाकिब अल हसन (32) ने बनाए. गेंदबाजों के इस धांसू प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम पहली पारी के आधार 227 रनों की लीड लेने में कामयाब रही.
Bumrah ki pace se hue Shadman gumrah 🔥☝️#IDFCFirstBankTestSeries #INDvBAN #JioCinemaSports pic.twitter.com/M4iVtf98BU
जसप्रीत बुमराह ने इस मैच के दौरान एक महत्वपूर्ण कीर्तिमान अपने नाम किया. बुमराह ने 3 विकेट लेते ही अपने इंटरनेशनल करियर में 400 विकेट पूरे कर लिए. ऐसा करने वाले वे छठे भारतीय तेज गेंदबाज बने. उनसे पहले कपिल देव 687 विकेट (448 पारी), जवागल श्रीनाथ 551 विकेट (348 पारी), जाहीर खान 597 (373 पारी) मोहम्मद शमी 448 विकेट (245 पारी) और ईशांत शर्मा 434 विकेट (280 पारी) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
.@Jaspritbumrah93 has added another feather to his cap, reaching 4️⃣0️⃣0️⃣ wickets across formats for India in international cricket. From breathtaking yorkers to match-winning spells, you’ve been a force to reckon with. Congratulations on this milestone, Jasprit! Looking forward to… pic.twitter.com/wETRh8wP0E

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











