
Italy में काफी व्यस्त नजर आए Jaishankar, G-20 से इतर कई देशों के Foreign Ministers से की मुलाकात
Zee News
विदेश मंत्री जयशंकर की सऊदी अरब के अपने समकक्ष फैसल बिन फरहान के साथ बात हुई. इस दौरान उन्होंने विमानों की आवाजाही जल्द बहाल करने पर जोर दिया. इसके अलावा, उन्होंने अमेरिका, ब्रिटेन, इटली, मैक्सिको, जापान और यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों के साथ भी मुलाकात की.
मटेरा: G-20 देशों की मंत्रीस्तरीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए इटली (Italy) के मटेरा पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) काफी व्यस्त नजर आए. उन्होंने इस बैठक के इतर कई देशों के विदेश मंत्रियों के साथ अलग-अलग मुलाकात भी की. अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, इटली, मैक्सिको, जापान और यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक में जयशंकर ने कोरोना वायरस (Coronavirus) और परस्पर हित वाले वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत की. सोमवार को यूनान से इटली पहुंचे जयशंकर (S. Jaishankar) ने जी-20 मंत्रिस्तरीय बैठक के अलावा ब्रिटेन (Britain) के विदेश मंत्री डोमिनिक राब (Dominic Raab) से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की तथा क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. इसके बाद दिन में विदेश मंत्री ने इटली (Italy) के अपने समकक्ष लुइगी डी मायो से मुलाकात की और जी-20 विदेश मंत्रियों की इटली में सफल बैठक आयोजित करने के लिए उन्हें बधाई दी. इस संबंध में जयशंकर ने ट्वीट करके कहा कि अपने द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की, उन्हें भारत आने का निमंत्रण भी दिया.More Related News
