
Ishan Kishan: 'यह क्रिकेट नहीं है...', ईशान किशन की इस हरकत पर नाराज हुए सुनील गावस्कर
AajTak
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले के दौरान ईशान किशन ने एक मौके पर मजाकिया लहजे में स्टंप्स के ऊपर से बेल्स उड़ा दिए, जबकि टॉम लैथम उस समय क्रीज में मौजूद था. स्क्रीन पर रिप्ले दिखाए जाने के बाद ईशान किशन के चेहरे पर मुस्कुराहट दिखाई दी. ईशान की यह हरकत टीम इंडिया के पू्र्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर को रास नहीं आई.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला गया. इस मुकाबले में ओपनर शुभमन गिल ने शानदार दोहरा शतक लगाया. गिल ने 149 गेंदों पर 208 रनों की पारी खेली, जिसमें 19 चौके और 9 छक्के शामिल थे. शुभमन गिल तो मुकाबले के दौरान सुर्खियों में रहे ही, ईशान किशन ने भी क्रिकेटर्स एवं फैन्स क ध्यान अपनी ओर खींचा.
ईशान किशन ने एक मौके पर मजाकिया लहजे में स्टंप्स के ऊपर से बेल्स उड़ा दिए, जबकि बल्लेबाज उस समय क्रीज में मौजूद था. कुलदीप यादव द्वारा फेंके गए पारी के 16वें ओवर में यह वाकया हुआ. उस ओवर की चौथी गेंद पर कीवी कप्तान टॉम लैथम ने गेंद को डिफेंस खेला. रिप्ले में साफ दिख रहा था कि कॉन्वे के शरीर का स्टंप्स के साथ कोई संपर्क नहीं हुआ था और वह क्रीज में भी थे. हालांकि मैदानी अंपायर्स ने थर्ड अपंयार के पास जाना उचित समझा. मैदान पर लगे बड़े स्क्रीन पर रिप्ले दिखाए जाने के बाद ईशान किशन के चेहरे पर मुस्कुराहट दिखाई दी.
मैच से जुड़ी अपडेट के लिए क्लिक करें
ईशान की यह हरकत टीम इंडिया के पू्र्व क्रिकेटर्स सुनील गावस्कर और मुरली कार्तिक को रास नहीं आई. कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने कहा कि ईशान ने जो किया वह क्रिकेट नहीं है. मुरली कार्तिक का भी मानना था कि ईशान को एंटरटेनमेंट के लिए अपील नहीं करनी चाहिए थी. ईशान किशन को लेकर भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने प्रतिक्रिया दी और कुलदीप यादव ने अपना ओवर पूरा किया. दिलचस्प बात यह है कि टॉम लैथम ने भी भारत की पारी के दौरान लगभग ऐसा ही किया था और हार्दिक पंड्या को उस समय तीसरे अंपायर ने आउट भी दे दिया.
Latham getting the taste of his medicine. Shell shocked he is. Ishan Kishan, bhai getting cheeky 😂😂pic.twitter.com/eTlrpCap9s
मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 349 रन बनाए थे. शुभमन गिल ने 149 गेंदों पर 208 रनों की यादगार पारी खेली. शुभमन गिल ने लॉकी फर्ग्यूसन की गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाते हुए अपना दोहरा शतक पूरा किया. गिल के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 34 और सूर्यकुमार यादव ने 31 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से हेनरी शिपले और डेरिल मिचेल ने दो-दो विकेट चटकाए थे.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.










