IPL Playoffs Scenario 2024: 4 दिन 5 मैच... IPL में 2 प्लेऑफ टीमों का इंतजार, जानिए क्या होगा धोनी-कोहली का हाल
AajTak
IPL Playoffs Scenario 2024: आईपीएल के 17वें सीजन में दो टीमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) प्लेऑफ में एंट्री कर चुकी हैं. बाकी दो स्थानों के लिए 5 टीमों के बीच टक्कर है. यह दोनों टीमों अगले 4 दिन में होने वाले 5 मुकाबलों से तय होंगी. दिल्ली और लखनऊ की भी उम्मीदें बरकरार हैं.
IPL Playoffs Scenario 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन अब प्लेऑफ में एंट्री करने जा रहा है. दो टीमों कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है. बाकी दो स्थानों के लिए 5 टीमों के बीच टक्कर है.
आईपीएल के 17वें सीजन में अब ग्रुप स्टेज के 5 ही मुकाबले बचे हैं. आखिरी मैच 19 मई को खेला जाएगा. इस तरह 4 दिन में होने वाले इन 5 मुकाबलों के बाद ही 5 टीमों की किस्मत का फैसला होगा. इनमें से 2 ही प्लेऑफ में एंट्री कर सकेंगी.
दिल्ली और लखनऊ की उम्मीद ना के बराबर
यह पांच टीमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) हैं. इनमें भी चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु में से 2 टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना सबसे ज्यादा है.
जबकि दिल्ली और लखनऊ की उम्मीद ना के बराबर है. इसकी बड़ी वजह इन दोनों टीमों का खराब नेट रनरेट है. दिल्ली ने अपने सभी 14 मैच खेल लिए हैं और उसके 14 अंक हैं. जबकि नेट रनरेट माइनस में -0.377 है.
दूसरी ओर लखनऊ के 13 मैच में 12 अंक है. यदि वो आखिरी मैच जीत भी लेती है, तब भी 14 अंक होंगे. जबकि उसका नेट रनरेट भी माइनस में -0.787 है. लखनऊ का आखिरी मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) से 17 मई को होगा.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












