
IPL 2025 Revised Schedule: 18 दिन, 17 मैच और 2 डबल हेडर...कल से लौट रहा है IPL का रोमांच, नोट कर लें फुल शेड्यूल
AajTak
IPL 2025 एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है. टूर्नामेंट का अगला चरण 17 मई 2025 से शुरू हो रहा है और 3 जून 2025 को फाइनल मैच के साथ इसका समापन होगा. इस दौरान कुल 17 मैच खेले जाएंगे, जो 6 अलग-अलग वेन्यू पर होंगे. संशोधित कार्यक्रम में दो डबल-हेडर (एक दिन में दो मैच) भी शामिल हैं.
IPL 2025 Revised Schedule: आईपीएल 2025 को फिर से वापसी को तैयार है. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद इसको एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया था. अब नए शेड्यूल के मुताबिक शनिवार (17 मई) से इसकी शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी.
आईपीएल का फाइनल मुकाबला 3 जून को होगा. सभी मैच 6 वेन्यू, पर 18 दिन के बीच होंगे, इस दौरान कुल 17 मैच खेले जाएंगे. संशोधित शेड्यूल दो डबल-हेडर शामिल हैं, जो दो रविवार को खेले जाएंगे. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष की वजह से IPL को सस्पेंड किया गया था.
बीसीसीआई ने यह फैसला सरकार और सुरक्षा एजेंसियों से चर्चा के बाद लिया था. सभी प्रमुख हितधारकों की सहमति से यह निर्णय लिया गया कि मौजूदा सीजन के शेष मुकाबले अब पूरे किए जाएंगे. ध्यान रहे भारत-पाकिस्तान के बीच हुए टकराव के बाद 8 जून को पंजाब और दिल्ली के बीच हो रहा आईपीएल मुकाबला रोक दिया गया था.
इन दो दिन होगा डबल हेडर मैच
संशोधित शेड्यूल के मुताबिक, आईपीएल 2025 के बचे हुए 17 मुकाबले 6 अलग-अलग स्थानों पर खेले जाएंगे. इस दौरान दर्शकों को दो ‘डबल हेडर’ यानी एक ही दिन दो मुकाबले देखने को मिलेंगे. ये डबल हेडर रविवार को आयोजित किए जाएंगे. यानी 18 और 25 मई को ये दो मैच दर्शक देख सकते हैं.
प्लेऑफ मुकाबलों का कार्यक्रम जारी

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.












