
IPL 2025 All 10 Teams Full Squad: आईपीएल नीलामी के बाद कौन-कितना मजबूत... देखें सभी 10 टीमों के खिलाड़ियों की फुल लिस्ट
AajTak
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 3 खिलाड़ियों पर इतने पैसे बरसे कि आईपीएल इतिहास के सारे रिकॉर्ड टूट गए. यह तीनों प्लेयर विकेटकीपर ऋषभ पंत, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर हैं. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा. इस तरह पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं.
IPL 2025 All 10 Teams Full Squad: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन के लिए दो दिवसीय मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ था. इस दौरान सभी 10 टीमों ने 639.15 करोड़ रुपये खर्च कर कुल 182 खिलाड़ी खरीदे. नीलामी के पहले दिन 3 खिलाड़ियों पर इतने पैसे बरसे कि आईपीएल इतिहास के सारे रिकॉर्ड टूट गए.
यह तीनों प्लेयर विकेटकीपर ऋषभ पंत, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर हैं. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा. इस तरह पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं.
यह भी पढ़ें: आईपीएल नीलामी में हुई धनवर्षा, 639 करोड़ में बिके इतने खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट
इस बार 5 टीमों को कप्तान की तलाश है. यह टीमें दिल्ली कैपिटल्स (DC), पंजाब किंग्स (PBKS), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) हैं. सभी ने अपने स्क्वॉड फुल कर लिए हैं. कप्तान लेकर भी सभी टीमें जल्द ऐलान कर सकती हैं.
ऑक्शन के बाद सभी 10 टीमें देखने में काफी मजबूत नजर आ रही हैं. एनालिसिस करना बेहद मुश्किल है कि कौन कमजोर होगा और कौन मजबूत. इसका कारण यह भी है कि सभी टीमों को होम और अवे मैच खेलने हैं. ऐसे में कुछ टीमें घर में मजबूत होंगी, तो कुछ दूसरे के घर में जाकर धमाल मचा सकती हैं. पिच और मैदान के हिसाब से कोई भी टीम कभी भी पलटवार कर सकती है. आप खुद सभी टीमों को देखकर अनुमान लगाइए की कौन मजबूत है और कौन कमजोर. आइए जानते हैं सभी 10 फ्रेंचाइजी के फुल स्क्वॉड...
IPL 2025 के लिए सभी 10 स्क्वॉड...

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












