
IPL 2025: 3 तेज गेंदबाज, कीमत 24.75 करोड़ रुपए... इस आईपीएल टीम की 'पेस तिकड़ी' की फिटनेस खा रही हिचकोले
AajTak
LSG, IPL 2025: आईपीएल 2025 के ओपनिंग मुकाबले से एक सप्ताह पहले LSG के 24.75 करोड़ रुपये की पेस तिकड़ी की फिटनेस पर बड़ा अपडेट आया है. दरअसल, ये तीन तेज गेंदबाज अब तक फिट नहीं हो पाए हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के ओपनिंग मैच (22 मार्च को होना है) से एक सप्ताह पहले, लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, उनके भारतीय तेज गेंदबाजों मयंक यादव, आवेश खान और मोहसिन खान को अभी तक बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (पूर्व में एनसीए के नाम से जाना जाता था) से 'फुली फिट' होने की मंजूरी नहीं मिली है.
मयंक को पीठ में खिंचाव की समस्या है और वह अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पहली टी20 सीरीज के बाद से ही मैदान से बाहर हैं. 'क्रिकबज' की रिपोर्ट के अनुसार, आवेश घुटने की कार्टिलेज के लिए रिहैब से गुजर रहे हैं. उन्हें एनसीए रेफर किया गया था और इस साल की शुरुआत में केरल के खिलाफ मध्य प्रदेश के रणजी ट्रॉफी मैच के बाद समस्या को ठीक करने के लिए इंजेक्शन लिए गए थे.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन की चोट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. घरेलू क्रिकेट में उनका आखिरी प्रदर्शन 31 दिसंबर को हुआ था. विजय हजारे मैच में यूपी के इस गेंदबाज ने चंडीगढ़ के खिलाफ 5.5 ओवर किए थे. यह स्पष्ट नहीं है कि वह अगले कुछ हफ्तों में पूरी तरह से फिट हो पाएंगे या नहीं.
मयंक और मोहसिन को एलएसजी ने रिटेन किया था. तेज गेंदबाज मयंक को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया जबकि अनकैप्ड मोहसिन को 4 करोड़ रुपये मिले. नीलामी में एलएसजी ने आवेश की सेवाएं 9.75 करोड़ रुपये में हासिल कीं थीं.
एलएसजी को अपने अभियान के पहले मैच में 24 मार्च को डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ खेलना है.
तो त्रषभ पंत की बढ़ेगी टेंशन अगर यह तिकड़ी उपलब्ध नहीं है, तो एलएसजी के नए कप्तान ऋषभ पंत के पास कमजोर तेज गेंदबाजी आक्रमण होगा. अन्य भारतीय विकल्पों में आकाश दीप, आकाश सिंह और प्रिंस यादव शामिल हैं. एलएसजी को गेंदबाजी लाइनअप को मजबूत करने के लिए अपने विदेशी खिलाड़ी शमर जोसेफ और स्पिन आक्रमण पर निर्भर रहना पड़ सकता है. मिचेल मार्श की चोट ने एलएसजी के लिए समस्याएं खड़ी कर दी हैं क्योंकि वह लीग में बल्लेबाज के रूप में खेलने के लिए उपलब्ध हैं.

तीसरे टी20I से शुभमन गिल के लिए तीन मैचों का निर्णायक ऑडिशन शुरू हो गया है. खराब फॉर्म के चलते उनकी जगह खतरे में है, जबकि सूर्यकुमार यादव को कप्तान होने के कारण राहत मिल सकती है. टीम मैनेजमेंट की रणनीतिक चूकों, कुलदीप यादव की संभावित अनदेखी और संजू सैमसन की वापसी की चर्चा के बीच धर्मशाला मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम बन गया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकट बिक्री पोस्टर में पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा को शामिल न किए जाने पर PCB ने ICC से औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. बोर्ड का कहना है कि पाकिस्तान जैसी बड़ी क्रिकेट टीम के कप्तान को वैश्विक टूर्नामेंट के प्रचार में जगह मिलनी चाहिए. PCB को उम्मीद है कि ICC इस चूक को जल्द सुधारेगा.

अंडर 19 एशिया कप के ओपनर में भारत ने UAE को 234 रन से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने 95 गेंदों पर 171 रन जड़कर मैच का रुख बदल दिया और टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 433 रन बनाए. UAE की टीम कभी मुकाबले में नहीं दिखी और सूरी के नाबाद 78 के बावजूद 199/7 तक ही सिमट गई. हालांकि वो एक 13 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने से बच गया.

WTC Points Table 2025-27: न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन टेस्ट में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर WTC पॉइंट टेबल में छलांग लगाई और तीसरे स्थान पर पहुंच गया. इसके कारण भारत एक पायदान नीचे खिसककर छठे नंबर पर आ गया. इंग्लैंड की वापसी होने पर भारत सातवें स्थान तक गिर सकता है. न्यूजीलैंड की जीत से उनकी WTC फाइनल की उम्मीदें भी मजबूत हुई हैं.









