
IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स को लगा तगड़ा झटका, संजू सैमसन नहीं कर पाएंगे विकेटकीपिंग? जानें पूरा मामला...
AajTak
क्या IPL 2025 में संजू सैमसन विकेटकीपिंग करेंगे? IPL के शुरू होने से पहले एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के दौरान चोटिल हुए संजू सैमसन को अभी तक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) से विकेटकीपिंग की मंजूरी नहीं मिली है.
राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज के दौरान तर्जनी अंगुली में फ्रैक्चर हो गया था. ऐसे में उनको इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 से पहले बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (जिसे पहले NCA के नाम से जाना जाता था) द्वारा बल्लेबाजी करने की अनुमति दे दी गई है. अब तक इस बात पर अनिश्चितता के बादल हैं कि क्या वह IPL में विकेटकीपिंग कर पाएंगे.
समचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है- सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के फिजियो सैमसन की बिना किसी स्ट्रगल के बल्लेबाजी करने की क्षमता से संतुष्ट हैं, लेकिन वे विकेटकीपिंग करते समय उनके कंफर्ट लेवल पर भी करीब से नजर डालना चाहेंगे. अगर सैमसन को विकेटकीपिंग की अनुमति नहीं मिलती है, तो ध्रुव जुरेल को टीम का विकेटकीपर बनाया जा सकता है. जुरेल को फ्रेंचाइजी ने 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. टीम में कोई अन्य विकेटकीपर-बल्लेबाज नहीं है.
इस बीच, संजू सैमसन भारत के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं, जिन्होंने राजस्थान की कप्तानी भी की है. सैमसन ने द्रविड़ के नेतृत्व में अपने डेब्यू को याद किया और बताया कि कैसे महान बल्लेबाज ने उन्हें एक दशक से भी पहले स्पॉट किया था.
सैमसन ने जियो हॉटस्टार से कहा- राहुल सर ही थे जिन्होंने ट्रायल्स में मुझे देखा था, वह मेरे पास आए और कहा तुम मेरी टीम के लिए खेल सकते हो, तब से लेकर अब तक, अब मैं फ्रेंचाइजी का कप्तान हूं और वह वापस आ रहे हैं, राहुल सर की वापसी से मैं बहुत आभारी हूं, क्योंकि हम सभी फ्रेंचाइजी में हैं, मैंने एक खिलाड़ी के रूप में उनके नेतृत्व में [आरआर में] खेला है जब वह कप्तान थे और मैंने भारतीय टीम में उनके नेतृत्व में खेला है, जब वह कोच थे. लेकिन एक कप्तान-कोच का रिश्ता बहुत खास होता है और मैं उनसे बहुत कुछ सीखने के लिए एक्साइटेड हूं.
संजू यही नहीं रुके और आगे कहा- वह (द्रविड़) एक बेहतरीन प्रोफेशनल खिलाड़ी हैं, वह यह सुनिश्चित करते हैं कि सब कुछ ठीक से हो, मैं पिछले महीने नागपुर में राजस्थान रॉयल्स की खेल अकादमी में उनके साथ था, सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक, वह गर्मी में खड़े होकर बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करते और गेंदबाजों को गेंदबाजी करते देखते रहे, उनसे बातचीत करते रहे, कोचों से चर्चा करते रहे. वह हर चीज में पूरी तरह से शामिल रहते हैं. मुझे लगता है कि तैयारी उनके कैरेक्टर में बहुत बड़ी भूमिका निभाती है और मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जिसे मुझे थोड़ा और सीखना होगा.
ध्यान रहे राजस्थान रॉयल्स अपने अभियान के पहले मैच में 23 मार्च को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) से भिड़ेगी.

तीसरे टी20I से शुभमन गिल के लिए तीन मैचों का निर्णायक ऑडिशन शुरू हो गया है. खराब फॉर्म के चलते उनकी जगह खतरे में है, जबकि सूर्यकुमार यादव को कप्तान होने के कारण राहत मिल सकती है. टीम मैनेजमेंट की रणनीतिक चूकों, कुलदीप यादव की संभावित अनदेखी और संजू सैमसन की वापसी की चर्चा के बीच धर्मशाला मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम बन गया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकट बिक्री पोस्टर में पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा को शामिल न किए जाने पर PCB ने ICC से औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. बोर्ड का कहना है कि पाकिस्तान जैसी बड़ी क्रिकेट टीम के कप्तान को वैश्विक टूर्नामेंट के प्रचार में जगह मिलनी चाहिए. PCB को उम्मीद है कि ICC इस चूक को जल्द सुधारेगा.

अंडर 19 एशिया कप के ओपनर में भारत ने UAE को 234 रन से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने 95 गेंदों पर 171 रन जड़कर मैच का रुख बदल दिया और टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 433 रन बनाए. UAE की टीम कभी मुकाबले में नहीं दिखी और सूरी के नाबाद 78 के बावजूद 199/7 तक ही सिमट गई. हालांकि वो एक 13 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने से बच गया.

WTC Points Table 2025-27: न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन टेस्ट में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर WTC पॉइंट टेबल में छलांग लगाई और तीसरे स्थान पर पहुंच गया. इसके कारण भारत एक पायदान नीचे खिसककर छठे नंबर पर आ गया. इंग्लैंड की वापसी होने पर भारत सातवें स्थान तक गिर सकता है. न्यूजीलैंड की जीत से उनकी WTC फाइनल की उम्मीदें भी मजबूत हुई हैं.









