
IPL 2024, MI vs RR Playing XI: जीत को तरसे हार्दिक पंड्या करेंगे बड़ा बदलाव... ये हो सकती है मुंबई इंडियंस-राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11
AajTak
आईपीएल 2024 में आज मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टक्कर होनी है. दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक 28 मैच खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई ने 15 और राजस्थान ने 12 मैचों में जीत हासिल की. जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के मैच नंबर-14 में सोमवार (1 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस (MI) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा. दोनों टीमों के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में यह टक्कर होगी. मुंबई की टीम इस सीजन में अब तक जीत का खाता नहीं खोल पाई है और उसने दोनों ही मुकाबले गंवाए हैं. मुंबई प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है. दूसरी ओर राजस्थान ने अपने दोनों ही मैच जीते हैं.
हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटन्स (GT) ने सीजन के पहले मैच में छह रन से हराया, जबकि हैदराबाद में बड़े स्कोर वाले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने उसे 32 रनों से शिकस्त दी. मुंबई की टीम हार के सिलसिले को खत्म करने के साथ अपने नेट रन रेट (-0.925) को भी सुधारना चाहेगी.
See you in pink amidst the sea of blue tonight, Royals! 🤝💙#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #MIvRR pic.twitter.com/5u0B3gkR2y
इस गेंदबाज की होगी वापसी!
इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी निगाहें होंगी. मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 में इंग्लिश तेज गेंदबाज ल्यूक वुड की वापसी हो सकती है. ऐसे में क्वेना मफाका को बाहर रहना पड़ सकता है, जो अपने डेब्यू मैच में काफी महंगे साबित हुए थे. वहीं इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर डेवाल्ड ब्रेविस को चांस मिल सकता है. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11 में बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है.
आईपीएल 2023 के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में हुए सात मैचों में से पांच में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम विजेता बनी थी. ऐसे में जो टीम भी टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक 28 मैच हुए हैं. इस दौरान मुंबई ने 15 और राजस्थान ने 12 मैचों में जीत हासिल की. जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला. वानखेड़े में मुंबई के पास 5-3 की बढ़त है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











