
IPL 2024, CSK vs RR Live Score: संजू सैमसन ने जीता टॉस, चेन्नई की टीम पहले गेंदबाजी करेगी
AajTak
IPL Live Score, CSK vs RR: आईपीएल 2024 के 61वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में है. इस मुकाबले से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए...
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-61 में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टक्कर है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में है. सीएसके ने अब तक 12 में से छह मैच जीते हैं. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स ने 11 मैच खेलकर आठ मैच जीत हासिल की है.
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव हुए. चेन्नई ने अपनी एकादश में मिचेल सेंटनर की जगह श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्ष्णा को शामिल किया गया. वहीं राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11 में ध्रुव जुरेल की वापसी हुई.
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स बीच अब तक कुल 28 मैच खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 मैचों में जीत हासिल की, जबकि 13 मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली. जब दोनों टीमों के बीच पिछली बार भिड़ंत हुई थी, तो सीएसके ने 32 रनों से जीत दर्ज की थी.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-11: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महीश तीक्ष्णा.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












