
IPL 2024 CSK vs GT LIVE Update: गुजरात ने जीता टॉस... धोनी की चेन्नई टीम करेगी पहले बल्लेबाजी
AajTak
IPL 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. पिछली बार फाइनल में चेन्नई ने ही गुजरात को हराकर खिताब जीता था. गुजरात टीम की कप्तानी शुभमन गिल और चेन्नई टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ संभाल रहे हैं. दोनों ही आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे हैं.
IPL 2024 CSK vs GT LIVE Update: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन के 7वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) की टीमें आमने-सामने हैं. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में गुजरात टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
गुजरात टीम की कप्तानी शुभमन गिल और चेन्नई टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ संभाल रहे हैं. दोनों ही आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे हैं. पिछली बार फाइनल में चेन्नई ने ही गुजरात को हराकर खिताब जीता था.
चेन्नई और गुजरात के बीच कड़ी टक्कर
आईपीएल में गुजरात टीम ने 2022 सीजन में दस्तक दी थी. तब उसने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में पहला ही सीजन जीत लिया था. जबकि दूसरे यानी 2023 सीजन में गुजरात को चेन्नई के हाथों ही हार झेलनी पड़ी थी. इस तरह अब तक दोनों टीमें 5 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान गुजरात ने 3 और चेन्नई ने 2 मुकाबले जीते हैं.
गुजरात टीम ने आईपीएल में दस्तक देने के साथ ही शुरुआती 3 मुकाबलों में चेन्नई टीम को करारी शिकस्त दी थी. मगर महेंद्र सिंह धोनी की इस सीएसके टीम ने दमदार वापसी की. उसने शुरुआती 3 मैच हारने के बाद लगातार 3 मुकाबलों में गुजरात को पटका है. अब यह मैच जीतकर CSK टीम गुजरात के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी.
मैच में ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











