
IPL 2024 Auction Schedule: लोकसभा चुनाव से टकराएगा IPL शेड्यूल? जानिए कब शुरू हो सकता है टूर्नामेंट
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए मिनी ऑक्शन मंगलवार (19 दिसंबर) को दुबई में भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से शुरू होगी. इसी बीच आईपीएल 2024 टूर्नामेंट के शेड्यूल को लेकर एक बड़ी खबर भी सामने आ रही है. लोकसभा चुनाव और आईपीएल 2024 सीजन के बीच टकराव देखने को मिल सकता है...
IPL 2024 Auction Schedule: क्रिकेट फैन्स इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के मिनी ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह नीलामी मंगलवार (19 दिसंबर) को दुबई में होने वाली है. यह नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से शुरू होगी.
मगर इसी बीच आईपीएल 2024 टूर्नामेंट के शेड्यूल को लेकर एक बड़ी खबर भी सामने आ रही है. यह तो सभी क्रिकेट फैन्स जानते हैं कि 2024 में ही लोकसभा चुनाव भी होने हैं. इसी दौरान आईपीएल 2024 सीजन भी खेला जा सकता है.
22 मार्च से मई के आखिर तक हो सकता है IPL
ऐसे में आईपीएल और लोकसभा चुनाव की तारीखें टकरा सकती हैं. मगर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहेगी. इससे उसे और ब्रॉडकास्टर्स को काफी भारी नुकसान हो सकता है. साथ ही सिक्योरिटी का भी मामला गहराएगा. लोकसभा चुनाव के कारण पुलिस भी मैचों के दौरान सुरक्षा देने में असमर्थता जता सकती है.
मगर इसी बीच एक खबर यह भी आई है कि अगले साल आईपीएल 22 मार्च को शुरू हो सकता है. साथ ही यह मई के आखिरी हफ्ते तक खत्म हो सकता है. ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल शेड्यूल को लेकर लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद विचार कर सकती है. यानी की पहले लोकसभा चुनाव की तारीखें और उसके बाद आईपीएल 2024 का शेड्यूल आ सकता है.
क्या अगला आईपीएल भारत के बाहर होगा?

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











