
IPL 2023: ये 4 टीमें अब तक नहीं जीत सकीं आईपीएल खिताब, इन खिलाड़ियों के दम पर लगाएंगी जोर
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का आगाज 31 मार्च को होगा. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स के बीच होगा. चेन्नई ने अब तक दूसरे सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता है. जबकि सबसे ज्यादा 5 बार चैम्पियन बनने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम है.
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज 31 मार्च को होने वाला है. पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटन्स के बीच होगा. गुजरात टीम की कप्तानी स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के हाथों में है.
चेन्नई ने अब तक दूसरे सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता है. ऐसे में सीएसके टीम इस बार 5वां खिताब जीतकर सबसे ज्यादा 5 बार चैम्पियन बनने वाली मुंबई इंडियंस की बराबरी करने के लिए उतरेगी. मगर टूर्नामेंट में 4 टीमें ऐसी भी हैं, जो अब तक खिताब नहीं जीत सकी हैं.
ये 4 टीमें अब तक खिताब नहीं जीत सकीं
ये चारों टीमें दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स हैं. लखनऊ टीम पिछले ही सीजन में आई है. ऐसे में यह उसका दूसरा सीजन रहेगा. बाकी तीन टीमें शुरुआत से ही टूर्नामेंट में बनी हुई हैं, लेकिन खिताब से कौसों दूर हैं.
अब ये सभी टीमें इस बार खिताब जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगी. इन सभी टीमों में कुछ ऐसे प्लेयर हैं, जो अपनी पूरी फॉर्म में रहे, तो कभी भी मैच को पलटने की काबिलियत रखते हैं. अब इन्हीं प्लेयर्स के दम पर चारों टीमें पहली बार खिताब जीतने के लिए ताकत लगाएंगी.
दिल्ली की ताकत वॉर्नर और अक्षर

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











