
iPhone 13 खरीदकर लोगों ने पकड़ा अपना सिर, अब अपने आप हो रहा है 'चार्ज', देख गुस्साए लोग बोले- क्या बवाल है यह
Zee News
iPhone 13 Series लॉन्च हो चुकी है. इसको खरीदकर कुछ लोगों को काफी परेशानी हो रही है. एक नया बग लोगों की नाक में दम कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 13 Pro को चार्जर से अनप्लग करने के बाद भी यह स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में चार्जिंग आइकन दिखाता है.
नई दिल्ली. iPhone 13 Series मार्केट में आ चुकी है और लोग काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. यह डिवाइस कुछ सुधारों के साथ आता है जिसमें एक छोटा नॉच, उच्च रिफ्रेश रेट, बड़ी बैटरी, मूवी मोड, बेहतर चिप आदि शामिल हैं. हालांकि, iPhone 13 सरीज की रिलीज़ के बाद से काफी परेशानी कर रहा है. Apple वॉच के iPhone को अनलॉक करने में असमर्थ होने की खबरें आई हैं. साथ ही, ऐसी भी खबरें हैं कि iPhone 13 सीरीज में कभी-कभी कोई सिम कार्ड नहीं दिखाई देता है, फोटोज को हटाता है, टच स्क्रीन की समस्या होती है.
अब, ऐसी खबरें हैं कि iPhone 13 सीरीज, विशेष रूप से iPhone 13 Pro में चार्जिंग बग है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 13 Pro को चार्जर से अनप्लग करने के बाद भी यह स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में चार्जिंग आइकन दिखाता है. यह वास्तव में iPhone 13 प्रो पर एक बग है, लेकिन यह एक व्यापक घटना नहीं है. फिर भी, यह मुद्दा अकेला मामला नहीं है.
