
iOS 15.4 Update: मास्क पहने हुए ही अनलॉक होगा आपका iPhone, जानिए क्या है सेटिंग का तरीका
AajTak
iOS 15.4 Update: ऐपल ने अपने लेटेस्ट आईओएस अपडेट में Face id With Mask का फीचर जोड़ दिया है. इस फीचर की मदद से आप मास्क पहने हुए भी अपने फोन को अनलॉक कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस यूज करने का तरीका.
Apple ने iOS 15.4 अपडेट रिलीज कर दिया है. इस अपडेट में ऐपल ने एक बड़ी दिक्कत को दूर किया है, जो कोरोना वायरस महामारी के साथ आई थी. चूंकि नई जनरेशन के ज्यादातर आईफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर या टच आईडी नहीं मिलती है, इसलिए फोन अनलॉक करने के लिए यूजर्स को फेस आईडी का इस्तेमाल करना होता है.
कोरोना वायरस महामारी के वक्त मास्क हमारे लाइफ स्टाइल का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है. इसकी वजह से फेस आईडी की मदद से फोन अनलॉक करना मुश्किल हो गया. वहीं Android स्मार्टफोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है, जिसके साथ मास्क वाली दिक्कत नहीं होती है.
ऐपल ने इस समस्या को दूर करने के लिए फेस आईडी को ऐपल वॉच के साथ जोड़ा था, जिसके बाद यूजर्स बिना मास्क हटाए भी फोन को फेस आईडी की मदद से अनलॉक कर सकते थे. हालांकि, इसके लिए यूजर्स के पास ऐपल वॉच का होना जरूरी थी.
iOS 15.4 अपडेट में कंपनी ने इस मजबूरी को दूर कर दिया है. ब्रांड ने सोमवार को लेटेस्ट आईओएस अपडेट रिलीज किया है, जो एलिजिबल डिवाइसेस तक पहुंच रहा है. आइए जानते हैं नए अपडेट यानी iOS 15.4 के बाद आप कैसे मास्क के साथ भी आईफोन अनलॉक कर सकते हैं.
सबसे पहले आपको आईफोन की सेटिंग में जाना होगा और सॉफ्टवेयर अपडेट सेक्शन में पहुंचना होगा.
यहां आप चेक सकते हैं कि आपको iOS 15.4 सॉफ्टवेयर अपडेट मिला है या नहीं. अगर अपडेट नहीं मिला है, तो आपको कुछ वक्त और इंतजार करना होगा.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












