
India Women ODI World Cup 2025 Squad: वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रेणुका को मिली जगह, शेफाली वर्मा बाहर
AajTak
फिट होकर लौटी तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर को भारत की महिला वनडे विश्व कप टीम में शामिल किया गया है. शीर्षक्रम की बल्लेबाज प्रतीका रावल को भी जगह मिली है, जबकि आक्रामक ओपनर शेफाली वर्मा टीम से बाहर हो गईं.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान मंगलवार को वनडे विश्व कप 2025 के लिए कर दिया गया. टूर्नामेंट 30 सितंबर से भारत में खेला जाएगा. इस बार चयन में कुछ चौंकाने वाले फैसले हुए हैं. तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर फिट होकर टीम में लौट आई हैं, जबकि आक्रामक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को जगह नहीं मिल सकी है.
आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी, जबकि उपकप्तान के रूप में स्मृति मंधाना चुनी गई हैं.
... शेफाली की गैरमौजूदगी
रेणुका ठाकुर की फिटनेस पर लंबे समय से सवाल उठ रहे थे आखिरकार उन्हें विश्व कप टीम में शामिल किया गया है. दूसरी ओर शेफाली वर्मा का बाहर होना कड़ा फैसला माना जा रहा है. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी भारत के लिए कई मौकों पर कारगर रही है.
प्रतीका रावल को इनाम

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












