
India vs West Indies T20 Series: 'रोहित-कोहली के पास अब भी...', सौरव गांगुली ने टी20 टीम के चयन पर उठाए सवाल
AajTak
विराट कोहली और रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था. अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने टी20 टीम के सेलेक्शन पर सवाल खड़े किए हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को अगले महीने पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है. इस टी20 सीरीज के लिए बुधवार (5 जुलाई) को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया था. 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या के हाथों में होगी. वहीं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और नियमित कप्तान रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं हैं.
अब टी20 टीम के सेलेक्शन पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. 51 साल के हो चुके गांगुली ने टी20 टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली के ना होने पर सवाल उठाए हैं. गांगुली के मुताबिक ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी अभी भी टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए योगदान दे सकते हैं.
कोहली-रोहित के सपोर्ट में उतरे 'दादा'
गांगुली ने एक स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म से बातचीत में कहा, 'यकीनन अपने बेस्ट खिलाड़ियों को चुनना चाहिए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे कौन हैं. मेरी राय में विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों की ही अभी भी टी20 क्रिकेट में जगह है. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि कोहली या रोहित टी20 इंटरनेशनल क्यों नहीं खेल सकते. कोहली आईपीएल के दौरान शानदार फॉर्म में थे. अगर आप मुझसे पूछें तो दोनों की टी20 क्रिकेट में जगह है.'
रोहित और कोहली के अलावा आईपीएल स्टार्स रिंकू सिंह, ऋतुराज गायकवाड़ और जितेश शर्मा भी टी20 टीम में जगह पाने में असफल रहे. इसे लेकर गांगुली ने कहा कि युवा खिलाड़ी प्रदर्शन जारी रखें, उनका टाइम जरूर आएगा. पूर्व कप्तान ने कहा, 'उन्हें बस खेलना जारी रखना है और प्रदर्शन करते रहना है. केवल 15 को टीम में चुना जा सकता है, और 11 खेल सकते हैं. इसलिए किसी को चूकना ही होगा. मुझे पूरा यकीन है कि उनका समय आएगा.'
भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े 'दादा' की कहानी... जिसने रोका था ऑस्ट्रेलिया का विजयरथ

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











