
India vs Sri Lanka Match, World Cup 2023: आज श्रीलंका से सेमीफाइनल का टिकट लेगी भारतीय टीम... 12 साल पहले यहीं बनी थी चैम्पियन
AajTak
भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज (2 नवंबर) श्रीलंका और भारतीय के बीच टक्कर होगी. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2.00 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम यह मैच जीतती है, तो सेमीफाइनल की जगह एकदम पक्की कर लेगी. मगर श्रीलंका यह मैच हारते ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी.
India vs Sri Lanka Match, World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम आज (2 नवंबर) अपना 7वां मैच खेलेगी. यह मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला दोपहर 2.00 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम यह मैच जीतती है, तो सेमीफाइनल की जगह एकदम पक्की कर लेगी. मगर श्रीलंका यह मैच हारते ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी.
12 साल पहले इसी मुंबई के मैदान पर खिताब जीतकर एक अरब देशवासियों को अप्रैल में दीवाली मनाने का मौका देने वाली भारतीय टीम एक बार फिर उसी प्रतिद्वंद्वी श्रीलंका से वर्ल्ड कप का लीग मैच खेलेगी... मगर इस बार मुकाबला निहायत ही बेमेल होगा.
वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में दोनों टीमें बराबर की थीं, वहीं इस बार की टक्कर बेमेल होगी. तीसरे खिताब की ओर बढ़ रही भारतीय टीम जोरदार फॉर्म में है, लेकिन श्रीलंका सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने की कगार पर है.
वनडे में भारत Vs श्रीलंका
कुल वनडे मैच: 167 भारत जीता: 98 श्रीलंका जीता: 57 टाई: 1 बेनतीजा: 11
भारतीय टीम ने जीते शुरुआती सभी 6 मुकाबले

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












