
India vs Sri Lanka Asia Cup Final Weather Update: बारिश से धुला भारत-श्रीलंका फाइनल तो कौन बनेगा चैम्पियन? जानिए एशिया कप के नियम
AajTak
भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच कोलंबो में एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस के बाद आई बारिश के कारण मैच में काफी देरी हुई. यदि बारिश के कारण आज (17 सितंबर) फाइनल मुकाबल नहीं हो पाता है, तो किस टीम को चैम्पियन बनाया जाएगा? जानिए ऐसे सभी सवालों के जवाब...
India vs Sri Lanka Asia Cup Final Weather Update: एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच रविवार (17 सितंबर) को खेला जाना है. मगर इस मुकाबले में बारिश का साया मंडरा रहा है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया, लेकिन फिर तेज बारिश के कारण मैच में देरी हुई.
बता दें कि एशिया कप के इतिहास में भारत और श्रीलंका के बीच यह 9वीं बार फाइनल में टक्कर हो रही है. अब तक भारत ने सबसे ज्यादा 7 और श्रीलंका ने 5 बार खिताब जीता है. इस बार दोनों टीमें खिताब के लिए पूरी ताकत लगाती नजर आ रही हैं.
यह फाइनल कोलंबो में हो रहा है. मगर यहां देखने वाली बात है कि मुकाबले पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है. अब फैन्स के मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि यदि यह फाइनल मुकाबला बारिश के कारण धुल गया, तो चैम्पियन कौन बनेगा? क्या फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व-डे रखा गया है? आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब...
अगर रिजर्व डे को भी हुई बारिश तो...
यदि भारत बनाम श्रीलंका एशिया कप 2023 का फाइनल मैच रविवार (17 सितंबर) को बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एक रिजर्व डे (18 सितंबर) रखा है. यानी रविवार का खेल बारिश से धुलने के बाद मुकाबला अगले दिन यानी सोमवार (रिजर्व डे) को पूरा कराया जाएगा.
यदि रिजर्व डे पर भी बारिश होती है, तो उस स्थिति में भारत और श्रीलंका दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा. ऐसा इससे पहले 2002 के चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में भी हो चुका है. तब भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले को बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा था. तब भारत और श्रीलंका दोनों को ही संयुक्त विजेता घोषित किया गया था.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











